Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Water Supply: नोएडा के कई सेक्टरों में 13 जून तक नहीं होगी गंगाजल सप्लाई, अथॉरिटी ने बताई वजह

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:27 AM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 121 122 63 समेत कई इलाकों में 13 जून तक गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। छिजारसी और सेक्टर 121 में गंगाजल की मुख्य पाइपलाइन टूटने से यह समस्या आई है। प्राधिकरण ट्यूबवेल से पानी देने की व्यवस्था कर रहा है। सेक्टर 78 के निवासियों ने बिजली की समस्या से आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की है।

    Hero Image
    सेवन एक्स समेत नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में गंगाजल सप्लाई नहीं होगी।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेवन एक्स के साथ सेक्टर-121, 122, सेक्टर-63, 62, 61, 60 समेत विभिन्न सेक्टर और इनमें हाइराइज सोसायटियों के लोगों को 13 जून तक गंगाजल की आपूर्ति नहीं होगी।

    इस बीच लाेगों को ट्यूबवेल या रेनीवेल से पानी की आपूर्ति करने की व्यवस्था बनाई गई है। प्राधिकरण में गंगाजल के वरिष्ठ प्रबंधक देवेन्द्र निगम ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय जलखंड के वरिष्ठ प्रबंधकों को पत्र भेजा है।

    सेक्टर-78 की अंतरिक्ष गोल्फव्यू-दो के निवासी रंजन सामंत्रेय का आरोप है कि बिजली उपकेंद्रों से आपूर्ति में उतार-चढ़ाव होने से ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में नियमित गंगाजल आपूर्ति प्रभावित होती रहती है।

    मई में कई बार बाधित हुई थी गंगा जलापूर्ति

    इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है। पिछले दस दिन से निवासी इस तरह की समस्या झेल रहे हैं। मई में कई बार गंगा जल आपूर्ति बाधित हुई थी। क्योंकि खराब मौसम की स्थिति के कारण विद्युत पूल क्षतिग्रस्त हो गए थे। इनकी मरम्मत के लिए 48-60 घंटे तक गंगाजल की आपूर्ति नहीं की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-78 की अंतरिक्ष गोल्फव्यू-दो के लोगाें ने जताई नाराजगी

    पांच जून को भी सोसायटी के रखरखाव कार्यालय से संदेश मिला कि मुख्य आपूर्ति लाइन में खराबी के कारण आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिकारी का कहना है कि एनएच-24 के पास छिजारसी में 1400 एमएम और सेक्टर- 121 में सर्विस रोड पर 1000 एमएम व्यास की टूटी पाइप लाइन को गंगाजल और प्राधिकरण की तरफ से ठीक करने का काम किया जाएगा।