जेएनयू छात्र संघ कई कमियों से नाराज, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन; की ये मांगें
जेएनयू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें ढाबों की सफाई कीमतों में पारदर्शिता छात्र प्रतिनिधित्व और दुकान आवंटन नीति जैसे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की गई। छात्र संघ ने स्वच्छता मानकों का पालन न करने मूल्य सूची की कमी कैंपस डेवलपमेंट कमेटी में प्रतिनिधित्व और प्रगतिशील दुकान आवंटन नीति को बहाल करने की मांग की। छात्र संघ छात्रों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने छात्रों से जुड़े चार अहम मुद्दों पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को एक पत्र सौंपा है। यह ज्ञापन डिप्टी रजिस्ट्रार को सौंपा गया, जिसमें ढाबों की साफ-सफाई, कीमतों में पारदर्शिता, छात्र प्रतिनिधित्व और दुकान आवंटन नीति से जुड़ी समस्याओं को उठाया गया है।
छात्र संघ ने सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद कई ढाबों और खाद्य विक्रेताओं द्वारा साफ-सफाई के न्यूनतम मानकों का पालन न किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कीट नियंत्रण और साफ-सफाई न होने से छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा है।
दूसरे मुद्दे के तौर पर जेएनयूएसयू ने ढाबों पर स्पष्ट और मानकीकृत मूल्य सूची न होने पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि पारदर्शिता की इस कमी के कारण छात्रों को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है और जवाबदेही खत्म हो जाती है।
तीसरी मांग में छात्र संघ ने विश्वविद्यालय की कैंपस डेवलपमेंट कमेटी (सीडीसी) की सभी बैठकों में जेएनयूएसयू के सीडीसी संयोजक को शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इससे निर्णय लेने की प्रक्रिया में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि जेएनयूएसयू ने प्रगतिशील दुकान आवंटन नीति को बहाल करने की मांग की है, जिसे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समुदायों के विक्रेताओं को समर्थन देने के लिए तैयार किया गया था।
छात्र संघ ने स्पष्ट किया है कि वह छात्रों के हितों की रक्षा, निष्पक्ष नीति निर्माण और परिसर में पारदर्शिता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए लड़ता रहेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जेएनयूएसयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव मुन्तेहा फातिमा और उपाध्यक्ष मनीषा शामिल थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।