Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    300 करोड़ से बदलेगी गुड़गांव रेलवे स्टेशन सूरत, लोहे के पिलर पर खड़ी होगी 9 मंजिला खूबसूरत बिल्डिंग

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:33 PM (IST)

    गुड़गांव रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है। पुराने ढांचे को तोड़कर नौ मंजिला नई इमारत बनाई जा रही है। फिलहाल तीन मंजिल तक पिलर का स्ट्रक्चर तैयार हो गया है। स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इसमें स्थानीय संस्कृति की झलक दिखाई देगी।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण के तहत तीन मंजिल तक बनाया गया लोहे का स्ट्रक्चर। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुड़गांव रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस परियोजना में रेलवे स्टेशन के पुराने ढांचे को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल तीन मंजिल भवन का स्ट्रक्चर तैयार हो गया है। तीन मंजिल तक बड़े-बड़े लोहे के पिलर खड़े कर दिए गए हैं। अब चौथे मंजिल की तरफ काम बढ़ रहा है। हर मंजिल पर तीन लेयर में निर्माण कार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन की नई बनने वाली नौ मंजिला बिल्डिंग लोहे के मजबूत पिलर पर ही टिकी होगी। अभी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक कक्ष को छोड़कर बाकी जगहों पर काम किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक कक्ष के बाहर लोहे के पिलर लगाए जा रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक वाली बिल्डिंग सबसे अंतिम में तोड़ी जाएगी।

    इसी बिल्डिंग में ट्रेन संचालन से संबंधित सारी यांत्रिक वस्तुएं रखी हुई हैं। दूसरी जगह व्यवस्था होने पर यहां से मशीनों को शिफ्ट करने के बाद इस भवन को भी तोड़ा जाएगा। हालांकि, इसमें अभी समय लगेगा। परियोजना में तीन सौ से अधिक श्रमिक काम में जुटे हुए हैं। स्टेशन के बाहर और अंदर दोनों हिस्सों में काम चल रहा है।

    पिछले साल फरवरी में हुआ था शिलान्यास

    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ गुड़गांव रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है। 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया था।

    नई बिल्डिंग दिल्ली की विरेंद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रही है। इस परियोजना को पूरा करने में लगभग तीन साल का समय लगेगा। योजना पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी। यहां पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।

    यह भी जानिए

    • 300 करोड़ की अनुमानित लागत है रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास काम में
    • 3 साल में बनकर तैयार होगा गुड़गांव रेलवे स्टेशन का नया भवन
    • 9 मंजिला नए भवन में पहली मंजिल पर अत्याधुनिक हाल में यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं होंगी।
    • 6 मंजिल को कमर्शियल रूप में इस्तेमाल में लाया जाएगा, इसमें कैफेटेरिया जैसी सुविधा मिलेगी
    • 3 मंजिल को रेलवे के कामकाज के इस्तेमाल में लाया जाएगा
    • 50 मीटर चौड़ा होगा एयर कानकोर्स