कश्मीर में बॉबी देओल करेंगे फिल्म की शूटिंग, घाटी के लोगों में खुशी; पहलगाम हमले के बाद पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बैसरन घटना के बाद बॉलीवुड ने कश्मीर से दूरी बना ली थी लेकिन अभिनेता बॉबी देओल ने डर को दरकिनार करते हुए वहां फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बॉबी देओल का यह कदम कश्मीर की शांति और सुंदरता को दर्शाता है और इससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। बैसरन घटना से उपन्न स्थिति के चलते बॉलीवुड ने फिलहाल घाटी से अपना पैकअप कर दिया है और फिल्म निर्माताओं व निदेशकों ने फिलहाल यहां की खूबसूरत वादियों में फिल्माई जाने वाले फिल्मों के शेड्यूल को स्थगित कर दिया है।
लेकिन बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल ने कला पर डर को हावी नहीं होने देने का दृढ़ निश्चय किया है। वह इस हमले के बाद घाटी में पूरी तरह से फिल्म की शूटिंग करने वाले पहले बॉलीवुड स्टार बन गए हैं। हालांकि, शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन बॉबी ने अपनी टीम को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे अपनी आगामी फिल्म के लिए प्राथमिक स्थान के रूप में कश्मीर को ही चुने, जिसके लिए एक भव्य और पहाड़ी पृष्ठभूमि की आवश्यक्ता है।
उनकी टीम लॉजिस्टिक्स की जांच करने और शूटिंग शेड्यूल की योजना बनाने के लिए तैयारियां कर रही हैं। अनंतनाग के एक स्थानीय नागरिक बिलाल मीर ने कहा कि हमले के बाद हमें डर था कि यहां अब कोई नहीं आएगा। न टूरिस्ट और न ही बॉलीवुड के लोग, लेकिन यह जानकर कि बॉबी देओल ने कश्मीर को चुना है, हमारा हौसला बढ़ गया है। बिलाल ने कहा कि ऐसा बयान देकर उन्होंने हम पर और हमारी धरती पर भरोसा दिखया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह निर्णय एक मजबूत और बहुत जरूरी संदेश देता है कि कश्मीर शांति, सुंदरता और रचनात्मकता की भूमि है। पहलगाम की सिरनू इलाके के रहने वाले कफील ने बताया कि बॉबी देओल केवल एक फिल्म नहीं बना रहे हैं, वह हमें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। हम अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब यहां फिर से कैमरे चलने लगेंगे।
इधर, श्रीनगर की एक छात्रा नुसरत यासमीन ने कहा कि हमें बॉबी जैसे लोगों की जरूरत है, जो हमारा हौसला बढ़ाते और दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश करते हैं कि कश्मीर अब शांत है। यासमीन ने कहा कि बॉबी देओल ने साहस दिखाया है और हम दिल से उनकी इज्जत करते हैं। हमें ऐसे ही लोगों की जरूरत है जो दुनिया के सामने हमारे कश्मीर की असली छवि को दिखाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।