Bihar News Today HIGHLIGHTS: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर बोले सीएम नीतीश, महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ बिहार में मुकदमा
HIGHLIGHTS Bihar Breaking News Today Updates in Hindi: बीजेपी व जेडीयू ने अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें जेडीयू ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह को टिकट नहीं दिया है। आरसीपी सिंह ने बदले हालात में अपनी रणनीति का एलान कर दिया है।

पटना, आनलाइन डेस् X zwj;क। Bihar News HIGHLIGHTS Today, 30 May 2022 Updates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (Combined Civil Services Examination Final Result) का फाइनल रिजल् X zwj;ट जारी कर दिया है। बिजनौर की श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) टॉपर बनी हैं। रिजल् X zwj;ट में बिहार के कई अभ् X zwj;यर्थी सफल रहे हैं। बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज् X zwj;यसभा (Rajya Sabha) प्रत् X zwj;याशी ने आज नामांकन कर दिया। जेडीयू ने अपने सीटिंग राज् X zwj;यसभा सदस् X zwj;य व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PMNarendra Modi Government) में मंत्री आरपीपी सिंह (RCP Singh) का टिकट काट कर झारखंड के खीरू महतो को टिकट दिया है। बदले हालात में आरसीपी सिंह ने अपनी आगे की रणनीति का एलान कर दिया है। कांग्रेस (Congress) ने भी जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध् X zwj;यक्ष व पूर्व सांसद पप् X zwj;पू यादव (Pappu Yadav) की पत् X zwj;नी व पूर्व सांसद रंजीत रंजन (Ranjit Ranjan) को छत् X zwj;तीसगढ़ (Chhattisgarh) से राज् X zwj;यसभा का प्रत् X zwj;याशी बनाया है। आज महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के खिलाफ बेगूसराय में मुकदमा दायर किया गया है।
Bihar News HIGHLIGHTS Today, 30 May 2022 Updates:
बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर खेदलपुरा गांव स्थित किसान पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार में बनाए तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने कार में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर ईएसआईसी अस्पताल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को धक्का मार दिया। बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि, बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान दानापुर निवासी मो. अली के 30 वर्षीय पुत्र मो. अब्दुल क रूप में की गई है। घायल गोरख यादव है।
एमएलसी चुनाव के लिए आरजेडी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कारी शोएब, मुन्नी देवी व अशोक कुमार पांडेय को बनाया प्रत्याशी। 30 जून को वोट पड़ेंगे।
सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पूर्व सांसद व लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव को तीन साल की सजा मिली। पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने दी सजा। इसके बाद पटना सिविल कोर्ट से प्रोविजनल बेल भी मिला।
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर बहाली के नाम पर उगाही करने वाले गिरोह का सरगना सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार। इसके पहले दो कर्मचारी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम में सेकेंड टापर अंकिता अग्रवाल का बचपन बिहार के मधेपुरा में गुजरा है। वहां के बिहारीगंज में उनका पैतृक घर है, जहां उनकी प्रारंभिक पढ़ाई हुई हे। मोतिहारी के पताही प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव निवासी शुभंकर प्रत्यूष पाठक को 11वीं रैंक मिली है। उनके पिता आरके पाठक भारत सरकार में तकनीकी विकास बोर्ड में सचिव हैं। 16वीं रैंक वाली अंशु प्रिया भी बिहार की निवासी हैं।
(पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक)
राज्यसभा के लिए जेडीयू से प्रत्याशी बनाए गए खीरु महतो ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह, श्रवण कुमार, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल समेत दूसरे कई नेता मौजूद रहे। बीजेपी के प्रत्याशी मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे।
नामांकन के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा, आरसीपी को अभी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं। साथ संगठन में काम करने को लेकर कहा कि इस संबंध में फैसला बाद में होगा।
आरसीपी सिंह को राज्यसभा टिकट नहीं दिए जाने के मामले पर बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: आरसीपी सिंह को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है। फिलहाल समय बाकी है, चुनाव पहले हो रहा है।
जेडीयू में सब कुछ ठीक चल रहा है।
सिवान नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पथ स्थित इंडियन बैंक की शाखा से पांच हथियारबंद बदमाशों ने मैनेजर को बंधक बनाकर 20 लाख रुपये लूट लिए। दिया एसपी शैलेश सिन्हा ने घटना-स्थल की जांच की।
बेगूसराय में पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी समेत आठ लोगों पर बेगूसराय न्यायालय में मामला दर्ज किया गया है। डीएस इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर ने सीजेएम रुपम कुमारी के न्यायालय में मुकदमा किया है। मामला कृषि कार्य में उपयोग होने वाले एक उर्वरक से जुड़ा है।
सिविल सेवा परीक्षा में बिहार के कई अभ्यर्थी सफल रहे हैं। पटना के आशीष ने 23वीं तो कटिहार के अमन अग्रवाल ने 88वींरैंक हासिल किया है। मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के विशाल कुमार को 484वां रैंक मिली है। खास बात यह है कि विशाल कुमार के पिता मजदूर थे और उनका जीवन अभावों में कटा है। उनके संघर्ष व हौसले को समाज का साथ मिला और आज वे यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में सफल हुए हैं।
मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने एक दारोगा के घर को भी नहीं बख्शा। घर में मौजूद दारोगा की पत्नी को हथियार के बल पर धमका कर डकैतों ने 20 हजार नकद समेत करीब 10 लाख के स्वर्णाभूषणों की लूट की है। घटना झंझारपुर आरएस ओपी के बेहट उत्तरी पंचायत के वार्ड चार स्थित राजाबाबू टोल की है। गृहस्वामी दारोगा उमेश कुमार झा अररिया जिला में पदस्थापित हैं।
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा टिकट नहीं देने का फैसला सोच-समझकर किया होगा। उन्होंने मेरे और पार्टी के हित में ही फैसला लिया होगा। वे संगठन के लिए काम करते रहेंगे।
राज्य सभा चुनाव के लिए जदयू की ओर से खीरू महतो बिहार विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष ललन सिंह विधानसभा पहुंच चुके हैं। भाजपा के नेता और मंत्री भी विधानसभा में पहुंचे हैं। भाजपा के दोनों उम्मीदवार भी आज ही नामांकन कर सकते हैं। भाजपा ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को राज्य सभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह राज्यसभा से बाहर होने जा रहे हैं। जदयू ने उन्हें इस बार टिकट ही नहीं दिया। उन्होंने बताया कि मंत्री पद पर बने रहने के बारे में फैसला वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद लेंगे।
आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार की उनके प्रति नाराजगी की चर्चाओं का कोई आधार नहीं है। वे किसी को नाराज करने वाला कोई काम ही नहीं करते हैं। आरसीपी ने कहा कि उनको राज्य सभा के लिए तीसरी बार टिकट नहीं देने का फैसला नीतीश कुमार ने सोच - समझ कर लिया होगा। उन्होंने पार्टी और मेरे हित में ही यह फैसला लिया होगा।
केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि नीतीश कुमार से उनका रिश्ता करीब 25 सालों का है। उन्होंने जदयू के लिए लंबे समय तक संगठन काे मजबूत करने का काम किया है। आगे भी वे पार्टी के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे।
मुंगेर की कोतवाली पुलिस ने तोपखाना बाजार स्थित घसियार मुहल्ला में छापेमारी कर तीन बोरियों में बंद हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ नंदजी प्रसाद कर रहे हैं। कोतवाली सहित कई थानों की पुलिस अभी छापेमारी कर रही है।
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थानाक्षेत्र के अमोना में रोशन सादा ने घरेलू विवाद में पत्नी सीमा कुमारी की दबिया से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी घर से फरार हो गया।
केंद्रीय मंत्री व जेडीयू में राज्यसभा चुनाव के टिकट से बेदखल किए गए आरसीपी सिंह आज 12 बजे मीडिया से बात करेंगे। माना जा रहा है कि इसमें वे कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
पटना के दानापुर के बेऊर शिव मंदिर के पास आर्मी के जवान ने नशे में फायरिंग की है। आरोपित जवान चंचल ओझा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।आरोपित के पास से दो कट्टा, एक रिवाल्वर और एक बंदूक बरामद हुआ है।
जेडीयू के राज्यसभा चुनाव प्रत्याशी खीरु महतो बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। वे वहां नामांकन को लेकर कागजात का काम कर पूरा कर रहे हैं।
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी व जेडीयू के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन। जेडीयू के प्रत्याशी खीरू महतो अपराह्न एक बजे नामांकन करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी शंभू शरण और सतीश चंद्र दुबे भी आज नामांकन करेंगे। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुार एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शामिल होंगे।
नवादा में अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी है। घायल ओमप्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखीसराय शहर के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना रोड स्थित एक बंद कोल्ड स्टोरेज के गार्ड की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। गार्ड के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं। प्रथमदृष्टया पत्थर से मारकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में बदमाशों ने मनीष कुमार (28) की गोली मारकर हत्या कर दी। मनीष को बचाने आये तीन अन्य लोगों को भी बदमाशों ने गोली मारी, जिनमें एक की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की है।
बिहार के मोतिहारी में एक 40 दिन के एक शिशु के पेट के अंदर पल रहा भ्रूण पाया गया है।
बच्चा ठीक से पेशाब नहीं कर रहा था। इसे देखते हुए जब जांच की गई, तब उसके पेट में एक और बच्चा विकसित होता पाया गया। डाक्टरों क अनुसार यह अत्यंत दुर्लभ स्थिति है। 10 लाख प्रसव में केवल पांच में ही ऐसा होता पाया गया है। इस मामले में मां के गर्भ में बच्चे के विकास के दौरान बच्चे के अंदर एक और भ्रूण विकसित हो गया।
पेट्रोल-डीजल व सीएनजी की कीमतों में बढ़ाेतरी के कारण पटना में आटो से यात्रा महंगा हो गया है। आटो रिक्शा चालक संघ के अनुसार दो किलोमीटर की यात्रा के लिए तीन रुपये बढ़ाकर 10 रुपये देने होंगे। पटना शहरी क्षेत्र में दानापुर, फुलवारीशरीफ, पटना जंक्शन और पटना सिटी वाले रूट पर किराया बढ़ाया गया है। अन्य रूटों पर पुराना किराया लागू रहेगा। बढ़ा किराया आज से लागू हो गया है।
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा आज सहरसा जा रहे हैं। वे सहरसा में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
बिहार के साथ बीजेपी ने झारखंड से भी किया राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी का ऐलान। बीजेपी के झारखंड प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू का मिला टिकट।
जातिगत जनगणना पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान: नीतीश कुमार समाज के हर तबके के लिए काम करते हैं। जातिगत जनगणना का श्रेय लेने की कोशिश कोई अन्य न करे। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में दो बार प्रस्ताव पारित किया। समाज के उन्नयन के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा: खीरू महतो को राज्यसभा का टिकट देना दूसरी पार्टियों के लिए उदाहरण है। जेडीयू में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को वरीय स्थान दिया जाता है। जहां तक आरसीपी सिंह की बात है, वे पार्टी के सम्मानित नेता हैं।
आरा के बड़हरा थाना के फदका पुल के पास छिनतई के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेपाल में हो रही लगतार बारिश के कारण बागमती एवं लालबकेया नदी उफान पर आ गईं हैं। पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप शिवहर जाने वाली सड़क पर चार से पांच फीट पानी चढ़ गया है। इससे मोतिहारी एवं शिवहर का सड़क संपर्क पूरी तरह से भंग हो गया है।
आज उत्तर बिहार व दक्षिण पूर्व बिहार में मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने के भी आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार केरल में मानसून मानक समय से तीन पूर्व आएगा। इसे देखते हुए बिहार में भी समय से पहले मानसून की दस्तक की संभावना है।
कटिहार जिले के कदवा प्रखंड की पेलागढ़ पंचायत के पोथी कालोनी में बीती रात जन्मदिन के केक के साथ छिपकली भी काट दी गई। उस केक को खाने से तीन दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए। केक खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टी होने लगी।
जेडीयू के पहले बीजेपी ने भी अपने राज्यसभा चुनाव प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। बिहार में शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दूबे बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा की उम्मीदवार बनाई गईं रंजीत रंजन टेनिस खिलाड़ी भी रहीं हैं। मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव से विवाह करने के एक साल के अंदर वे स्वयं भी राजनीति में आ गईं। वे 1994 से राजनीति में सक्रिय हैं। राजनीतिक जीवन की शुरुआत सुपौल विधानसभा क्षेत्र से की, लेकिन वे चुनाव हार गईं। 2004 में रंजीत रंजन ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर सहरसा से लोकसभा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कराई। परिसीमन के बाद सहरसा सीट के स्थान पर सुपौल क्षेत्र बना। इस सीट से रंजीत ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा पर जेडीयू उम्मीदवार से पराजित हो गईं। 2014 में उन्होंने सीमांचल और कोसी में कांग्रेस की उम्मीद को जिंदा रखते हुए मोदी लहर के बावजूद सुपौल सीट जीती। आगे 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गईं। अब कांग्रेस उन्हें राज्यसभा भेज रही है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा टिकट जेडीयू ने काट दिया है। उनकी जगह झारखंड के प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो को टिकट दिया गया है। पहली बार जेडीयू ने बिहार के बाहर की किसी प्रदेश इकाई के पदाधिकारी को राज्यसभा का टिकट दिया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बिहार की रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला को भी प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, तमिलनाडु से पी चिदंबरम, राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
