Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत बाईपास सिक्सलेन की कवायद शुरू, बीडीए ने वन विभाग से मांगी NOC

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:18 PM (IST)

    बरेली शहर में बैरियर टू से बड़ा बाईपास मार्ग को सिक्सलेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। विकास प्राधिकरण ने वन विभाग से अनापत्ति के लिए पत्र लिखा है। 61.27 करोड़ की इस परियोजना का जिम्मा नोएडा की नाद बिंदु इंफ्राटेक को दिया गया है। इस मार्ग के बनने से मुरादाबाद पीलीभीत और लखनऊ की ओर से आने वाले यात्रियों को सुगम यातायात मिलेगा।

    Hero Image
    पीलीभीत बाईपास सिक्सलेन की कवायद शुरू।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता,  बरेली। शहर के सभी प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण के बाद अब विकास प्राधिकरण ने बैरियर टू से बड़ा बाईपास तक मार्ग को भी सिक्सलेन की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वन विभाग से अनापत्ति के लिए पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि वन विभाग से अनापत्ति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। 61.27 करोड़ की इस परियोजना की जिम्मेदारी नोएडा की नाद बिंदु इंफ्राटेक को दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिनाथ चौक से एयरपोर्ट तक सिक्सलेन बनाने के बाद अब बरेली विकास प्राधिकरण बैरियर संख्या दो से बड़ा बाइपास तक के हिस्से को सिक्सलेन में बदल रहा है। इसके लिए विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग और वन विभाग की अनुमति और पातन कार्य भी किया जाना है।

    सोमवार को वन विभाग से एनओसी की मांग कर दी गई। माना जा रहा है कि जैसे ही वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करेगा बीडीए की ओर से काम शुरू कर दिया जाएगा। बीडीए के मुख्य अभियंता एपीएन सिंह ने बताया कि 61.27 करोड़ से सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।  सड़क के सेंटर से दोनों ओर 13-13 मीटर सड़क निर्माण की योजना है। इस मार्ग के बन जाने से मुरादाबाद, पीलीभीत व लखनऊ की ओर से बरेली आने वाले राहगीरों-वाहन सवारों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए वनविभाग से एनओसी मांगी गई है, अनापत्ति मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

    216 करोड़ से बैरियर टू से बड़ा बाइपास तक चौड़ीकरण का प्रस्ताव

    पीलीभीत बाइपास मार्ग पर ही शहर का एयरपोर्ट भी है। इससे दूसरे शहरों से आने-जाने वाले यात्री-पर्यटकों को भी कभी-कभी भारी ट्रैफिक का शिकार होना पड़ता है। पूर्व में पीडब्ल्यूडी की ओर से शासन को प्रेषित किए गए प्रस्ताव की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद अब विकास प्राधिकरण ने 16वें वित्त आयोग से बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक सड़क निर्माण के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा है। बीडीए के मुख्य अभियंता एपीएन सिंह के अनुसार प्राधिकरण शासन की स्वीकृति मिलते ही बैरियर टू से सेटेलाइट तक सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा।