Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:10 AM (IST)
नैनी में यूनाइटेड कॉलेज के पास चाय पीने के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। एक गुट ने दूसरे गुट के छात्रों को कार से टक्कर मार दी जिससे एक छात्र प्रियंकर उर्फ सुमुख की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
संवाद सूत्र, नैनी। यूनाइटेड कॉलेज के पास बुधवार देर रात चाय पीने के दौरान हुए विवाद में एक छात्र की जान चली गई। एक गुट ने दूसरे गुट के बाइक सवार दो छात्रों को दौड़ाकर नये यमुना पुल के पास कार से टक्कर मार दिया, जिसमें एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के स्वजन की तहरीर पर नैनी पुलिस दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बारा थाना क्षेत्र के परसरा गांव निवासी संजय द्विवेदी दो बेटों में बड़ा 21 वर्षीय प्रियंकर उर्फ सुमुख सीएमपी डिग्री कालेज में एमए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह शहर के अल्लापुर में किराए के कमरे में रहता था। बुधवार देर रात को वह अपने दोस्त आदित्य यादव, प्रशांत मिश्रा व राज के साथ बाइक से औद्योगिक क्षेत्र के यूनाइटेड कॉलेज के पास चाय पीने के लिए गया था। यहां पर पहले से मौजूद प्रशांत के दो दोस्त नव्यांश पांडेय व प्रतीक पांडेय से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने पर प्रियांकर व आदित्य रात लगभग 2:30 बजे वहां से बाइक पर सवार होकर शहर के लिए निकले। आरोप है कि नैनी स्थित एडीए मोड़ के पास कार सवार नव्यांश, प्रतीक व उसके दो अज्ञात दोस्तों ने बाइक को ओवरटेक कर उनको रोक लिया। दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद आदित्य और प्रियंकर किसी प्रकार वहां से निकले।
नये यमुना पुल चौराहे से करीब 200 मीटर पहले कार सवार उक्त युवकों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर गए। कुछ देर बाद पीछे से आ रहे प्रियंकर के साथियों ने इसकी सूचना नैनी पुलिस को दी। पुलिस दोनों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गई, जहां डाक्टरों ने प्रियंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आदित्य को उसके साथी इलाज के लिए बीएचयू लेकर चले गए। प्रियंकर के पिता संजय द्विवेदी की तहरीर पर नैनी पुलिस ने नव्यांश व प्रतीक समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जेल रोड चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।