बंद मकानों को निशाना बनाते थे 'दिल्ली के चोर'... बदायूं पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर गिरफ्तार
बिल्सी में पुलिस मुठभेड़ में दिल्ली के चोरों का गिरोह गिरफ्तार हुआ जो बंद घरों को निशाना बनाते थे। गिरोह का एक सदस्य रेकी करता था फिर दिल्ली से चोर आकर चोरी करते थे। पुलिस ने उनके पास से हथियार चोरी का माल और कार बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि वे पहले भी कई चोरियां कर चुके हैं और उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण। बिल्सी/बदायूं। रविवार रात पुलिस मुठभेड़ में दिल्ली के चोरों का एक गैंग पकड़ा गया। वह बंद घरों को निशाना बना रहे थे। उनका एक साथी क्षेत्र में घूमकर रेकी करता था। उसकी सूचना पर दिल्ली के तीन चोर कार से आते थे और सुनसान स्थान पर कार खड़ी करके घर से सारा माल जेवर चोरी करके ले जाते थे। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, दो चाकू, एक कार, 15 हजार रुपये और चोरी के जेवर बरामद किए हैं।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार और अपराध निरीक्षक विनोद कुमार शनिवार रात अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बरनी ढकपुरा गांव के नजदीक कुछ संदिग्ध कार सवार लोग देखे गए हैं। इससे पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार सवार संदिग्ध लोग नरैनी गांव की ओर से आ रहे थे।
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी और बरनी ढकपुरा गांव की ओर दौड़ा दी। इससे पुलिस टीम भी उनके पीछे पड़ गई। आगे जाकर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस ने किसी तरह अपने आपको बचाते हुए चारो चोरों को दबोच लिया। उनकी कार अपने कब्जे में ले ली।
तलाशी में उनके पास से दो तमंचे, दो चाकू, 15 हजार रुपये और साेने चांदी के जेवर बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दिल्ली के थाना वैलकम क्षेत्र की जनता मजदूर कालोनी शाहदरा निवासी राहुल, त्रिलोकपुरी दिल्ली नफीस, दिल्ली में हर्ष विहार क्षेत्र के राजीव नगर मढ़ोली निवासी अब्दुल वहीद और गदरपुरा बिसौली निवासी रवि बताए।
रेकी करते थे
पूछताछ में रवि ने बताया कि वह क्षेत्र में रेकी करता था और बंद मकानों को चिह्नित करता था। बाद में वह अपने साथी राहुल, नफीस और अब्दुल वहीद को सूचना देकर बुला लेता था। इसी तरह उन्होंने होली चौक मुहल्ले में प्रेम सिंह के घर में चोरी की थी। इनमें राहुल और नफीस पर दो-दो, अब्दुल वहीद सात और रवि छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर चारों चोरों को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि यह चोर काफी शातिर हैं और दिल्ली से आकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सभी को जेल भेज दिया गया है। उनकी कार सीज कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।