Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या है गंगा जल साझा संधि? जिसके लिए भारत-बांग्लादेश मिलकर माप रहे जलस्तर 

    भारत और बांग्लादेश ने 30 वर्षीय गंगा जल साझा संधि के अंतिम वर्ष में गंगा और पद्मा नदियों के जलस्तर का संयुक्त मापन शुरू किया है। यह संधि दिसंबर 2026 में समाप्त होगी। बांग्लादेश में पद्मा नदी पर हार्डिंग ब्रिज और भारत में गंगा पर फरक्का में मापन हो रहा है। दोनों देशों की टीमें 1 जनवरी से 31 मई तक हर 10 दिन में जलस्तर रिकॉर्ड करेंगी।

    By Digital Desk Thu, 01 Jan 2026 09:49 PM (IST)