कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती! जानें Laptops खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
इन दिनों मार्केट में लैपटॉप्स के कई ऑप्शंस मौजूद है। ऐसे में कई बार हम एक सही लैपटॉप चुनने में गलती कर देते हैं। एक अच्छा और लैपटॉप चुनते वक्त हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता। इसलिए यहां हम आपको लैपटॉप्स से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी देने वाले हैं जो आपको एक बेस्ट लैपटॉप चुनने में मदद करेगा।

लैपटॉप खरीदते वक्त हमें बहुत-सी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि बेस्ट लैपटॉप में क्या-क्या फीचर्स होने चाहिए। एक बढ़िया लैपटॉप खरीदते वक्त हमें लैपटॉप का बजट, ऑपरेटिंग सिस्टम, कनेक्टिविटी ऑप्शंस, बैटरी लाइफ, स्क्रीन साईज, रेटिंग और रिव्यू आदि के बारे में पता होना चाहिए।
बेस्ट लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
एक लैपटॉप चुनते समय में उसमें कौन-सा प्रोसेसर है, कितनी रैम और स्टोरेज है, ग्राफिक्स कार्ड, स्क्रीन साईज, डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी लाइफ, कनेक्टिविटी ऑप्शंस, बजट, ब्रांड और वारंटी के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
1. प्रोसेसर, पॉवर और परफॉर्मेंस
लैपटॉप का प्रोसेसर उसकी स्पीड और परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। अगर आप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, मल्टीटास्किंग जैसे हैवी वर्क के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आपको एक पॉवरफुल प्रोसेसर की जरूरत पड़ती है।
Intel Core Processor -
- Intel Core i3 प्रोसेसर : बेसिक वर्क के लिए यह प्रोसेसर एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें 4 कोर और 8 थ्रेड्स होते हैं। यह पॉवर एफिशिएंट होते हैं, जो कम पॉवर का इस्तेमाल करते हैं।
- Intel Core i5 प्रोसेसर : गेमर्स और प्रोफेशनल्स वर्क के लिए यह प्रोसेसर अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इनमें अलग-अलग मॉडल होते हैं, जिसमें 6 से 10 कोर और 12 से 20 थ्रेड्स मिलते हैं। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें टर्बो बूस्ट तकनीक मिलती है, जो जरूरत पड़ने में पर प्रोसेसर की स्पीड को ऑटोमेटिकली बढ़ाता है।
- Intel Core i7 प्रोसेसर : कंटेंट क्रिएशन, प्रोफेशनल वर्क और हाई एंड गेमिंग के लिए यह प्रोसेसर अच्छा ऑप्सन है। यह प्रोसेसर 4K रिजॉल्यूशन वीडियो एडिटिंग और हाई रिफ्रेश रेट गेमिंग को सपोर्ट करता है।
- Intel Core i9 प्रोसेसर : प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स और हैवी गेमिंग के लिए आप इस प्रोसेसर को चुन सकते हैं। यह 3D मॉडलिंग, वीडियो रेंडरिंग और AI प्रोसेसिंग के लिए बेस्ट है।
AMD Ryzen Processor -
- AMD Ryzen 3 प्रोसेसर : यह प्रोसेसर बजट फ्रेंडली और बेसिक कामों के लिए बेस्ट होते हैं। इनमें 4 कोर और 4 थ्रेड्स होते हैं। इनमें आप वेब ब्राउजिंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और एंट्री-लेवल गेमिंग कर सकते हैं। यह प्रोसेसर हाई पॉवर एफिशिएंसी के साथ आते हैं, जो कम पॉवर की खपत करते हैं।
- AMD Ryzen 5 प्रोसेसर : गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह प्रोसेसर अच्छा ऑप्शन है। इसमें 6 कोर और 12 थ्रेड्स मिलते हैं। यह मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस देते हैं। इसमें टर्बो बूस्ट तकनीक और बेहतर क्लॉक स्पीड मिलती है।
- AMD Ryzen 7 प्रोसेसर : यह हाई एंड गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और कंटेंट क्रिएशन जैसे कामों के लिए बेस्ट है, जिसमें 8 कोर और 16 थ्रेड्स मिलते हैं। यह मल्टीटास्किंग और पॉवरफुल परफॉर्मेंस देते हैं। इनमें पॉवर एफिशिएंसी और हीट मैनेजमेंट होता है, जिससे हैवी वर्क के बाद भी लैपटॉप गर्म नहीं होता है।
- AMD Ryzen 9 प्रोसेसर : यह प्रोसेसर प्रोफेशनल्स, कंटेंट क्रिएटर्स, हैवी वीडियो ए़डिटिंग और हार्डकोर गेमर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। इस प्रोसेसर में 12 से 16 कोर और 24 से लेकर 32 थ्रेड्स मिलते हैं। यह प्रोसेसर अल्ट्रा हई परफॉर्मेंस, 4K रेजोल्यूशन देता है।
2. रैम / स्टोरेज / SSD और HDD
बेस्ट लैपटॉप चुनते समय हमें उसकी रैम और स्टोरेज के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि एक रैम और स्टोरेज लैपटॉप को मल्टीटास्किंग बनाती है। लैपटॉप में 8GB से लेकर 32GB तक की रैम मिलती है।
लैपटॉप रैम
8GB रैम बेसिक काम जैसे ब्राउजिंग और ऑफिस वर्क के लिए बेहतर होते हैं। वहीं, 16GB रैम प्रोफेशनल्स और गेमिंग के लिए बेस्ट होते हैं, क्योंकि 16GB रैम वाले लैपटॉप लैग नहीं करते हैं। वहीं, 32GB रैम वाले लैपटॉप हैवी वीडियो एडिटिंग और गेमिंग के लिए अच्छे होते हैं।
लैपटॉप स्टोरेज
लैपटॉप में आपको 2 तरह की स्टोरेज मिलती है, जिसमें HDD और SSD शामिल है। SSD फाइल्स को जल्दी और तेजी से लोड करने में मदद करता है। वहीं अगर आप कम बजट में ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं, तो HDD बेस्ट है।
3. ग्राफिक्स कार्ड
ग्राफिक इंटेंसिव वर्क जैसे 3D मॉडलिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और Gaming Laptop में एक अच्छा ग्राफिक्स कार्ड होना जरूरी है। लैपटॉप में आपको दो तरह के ग्राफिक्स कार्ड मिलते हैं, जिसमें इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स और डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड शामिल है।
- Integrated Graphics : अगर आप नॉर्मल कामों के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं। जैसे टाइपिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग आदि। तो यह इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स इन कामों के लिए बेस्ट रहते हैं।
- Dedicated Graphics : वहीं अगर आप हैवी वर्क जैसे गेमिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कोटिंग आदि काम करते हैं, तो उसके लिए NVIDIA GeForce, GTX/RTX या AMD Radeon जैसे ग्राफिक्स कार्ड्स बेहतर होते हैं।
4. लैपटॉप स्क्रीन साइज
लैपटॉप खरीदते समय उसकी स्क्रीन साइज और डिस्प्ले क्वालिटी पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। 15.6 इंच स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप काफी पसंद किए जाते हैं। यह प्रोफेशनल वर्क और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेस्ट होते हैं। वहीं, अगर आप हाई क्वालिटी डिस्प्ले चाहते हैं, तो 4K या फुल HD रेजोल्यूशन के साथ IPS पैनल वाला डिस्प्ले आपको चुनना चाहिए।
5. पॉवरफुल बैटरी बैकअप है जरूरी
लैपटॉप की बैटरी लाइफ एक बहुत जरूरी फैक्टर है। अगर आप ऑफिस जाते हैं या ज्यादातर बाहर रहते हैं, तो एक पॉवरफुल बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप होना बेहद जरूरी है। एक बेस्ट लैपटॉप में कम से कम 7 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए।
6. लैपटॉप में पोर्ट्स और कनेक्टिविटी ऑप्शंस
लैपटॉप खरीदते समय उसमें कनेक्टिविटी ऑप्शंस को देखना बेहद जरूरी है। जैसे डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट होना चाहिए। मॉनिटर या प्रोजेक्टर कनेक्ट करने के लिए HDMI पोर्ट होना जरूरी है। अन्य डिवाइस जैसे हेडफोन कनेक्ट करने के लिए Bluetooth कनेक्टिविटी होनी चाहिए। वहीं इंटरनेट कनेक्शन के लिए Wifi सपोर्ट होना चाहिए।
7. आपके लिए कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम है अच्छे?
- Windows : विंडोज में ज्यादातर OS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है, क्योंकि यह सॉफ्टवेयर के साथ कम्पेटिबल होता है। यह यूजर फ्रेंडली इंटरफेस देता है, जिससे लैपटॉप को इस्तेमाल करना आसान होता है।
- MacOS : एप्पल डिवाइसेज के लिए MacOS बेस्ट रहता है, क्योंकि यह क्रिएटवि कामों को अधिक बेहतर करता है।
- Linux : अगर डेवलपमेंट और कोडिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप की तलाश में हैं, तो आपको Linux ऑपरेटिंग सिस्टम चुनना चाहिए।
8. बजट, ब्रांड और वारंटी
लैपटॉप खरीदते समय सबसे पहले अपने बजट को ध्यान में रखना चाहिए कि आपका बजट कितना है। क्योंकि मार्केट में अलग-अलग रेंज में कई लैपटॉप्स मौजूद है।
बजट (Budget) :
बेसिक लैपटॉप्स : अगर आप डेली यूज जैसे ऑफिस वर्क, टाइपिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग आदि के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो 30 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक के बजट में आप एक बढ़िया लैपटॉप खरीद सकते हैं।
- मिड रेंज लैपटॉप : 50 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक में आपको हाई परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप मिल जाएगा, जिसमें आप हैवी वर्क जैसे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग आदि काम कर सकते हैं।
- हाई-एंड लैपटॉप : अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप 80 हजार या इससे ऊपर की कीमत वाले लैपटॉप खरीद सकते हैं। इन हाई रेंज लैपटॉप में आपको प्रीमियम फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस मिलता है।
यहां चुन सकते हैं अपने लिए एक लैपटॉप (Top 5 Best Laptops)
1. Dell 15 Thin & Light Intel Core i5 Laptop
डेल का यह लैपटॉप 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है, जो क्लियर और शार्प विजुअल्स देता है। इसमें आपको 8GB रैम और 512GB का हैवी स्टोरेज मिलता है, जिसकी मदद से आप हैवी फाइल्स और एप्लिकेशन को फास्ट स्पीज में लोड व एक्सेस कर सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया होता है, जिससे इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। डेल के इस लैपटॉप में विंडोज 11 प्री-इंल्टॉल्ड होता है, जो इसे यूजर फ्रेंडली बनाता है। इसमें स्लिप-रेसिस्टेंट कीबोर्ड होता है। Dell Laptop Price: Rs 47,990.
डेल लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - डेल
- मॉडल नाम - वोस्ट्रो
- कलर - ब्लैक
- स्क्रीन का साईज - 15.6 इंच
- हार्ड डिस्क - 512GB
- सीपीयू मॉडल - कोर i5
- रैम - 8GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
- विशेष सुविधा - पतला और हल्का
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
क्यों खरीदें?
- हैवी स्टोरेज
- स्लिप-रेजिस्टेंट कीबोर्ड
- 15 महीने का McAfee सब्सक्रिप्शन
कमी -
- कोई कमी नहीं है।
2. Acer Travelmate Thin and Light Laptop
असर का यह लैपटॉप 11वीं जनरेशन का है, जिसमें Intel Core i5 प्रोसेसर है। इसमें आपको हैवी स्टोरेज मिलता है, जिसमें आपको 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है। इसमें टर्बो बूस्ट स्पीड होती है, जो इस लैपटॉप को मल्टीटास्किंग बनाता है। 15.6 इंच फुल HD डिस्प्ले वाला यह लैपटॉप क्लियर और शार्प पिक्चर क्वालिटी देता है। इस असर लैपटॉप में फ्रिंगरप्रिंट रीडर सेंसर होता है, जिससे आप अपने लैपटॉप को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। यह लैपटॉप इन-बिल्ट वेबकैम और स्पीकर्स के साथ आता है, जो ऑडियो क्वालिटी को बेहतर करने में मदद करता है। Acer Laptop Price: Rs 33,990.
एसर लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - एसर
- कलर - ब्लैक
- मॉडल नाम - Travelmate
- स्क्रीन का साईज - 15.6 इंच
- सीपीयू मॉडल - कोर i5
- रैम - 16GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
- विशेष सुविधा - फिंगरप्रिंट रीडर, हल्का वजन, बैकलिट कीबोर्ड
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
क्यों खरीदें?
- FHD डिस्प्ले
- बैकलिट कीबोर्ड
- फिंगरप्रिंट
कमी -
- कोई कमी नहीं है।
3. ASUS Vivobook Laptop
आसूस का यह लैपटॉप थर्मल सिस्टम के साथ आता है, जिसमें आपको कूलिंग तकनीक मिलती है। यह लैपटॉप को ठंडा रखने में मदद करता है। अन्य डिवाइस को लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए इसमें आपको मल्टीपल पोर्ट्स मिलते हैं, जिससे आप अन्य डिवाइस को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। यह आसूस लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है, जिससे आप इसमें ग्राफिक्स इंटेंसिव कामों को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। यह लैपटॉप 50WHr की बैटरी लाइफ के साथ आता है, जो पूरे दिन का बैकअप देता है। ASUS Laptop Price: Rs 59,990.
आसूस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - आसूस
- कलर - कूल सिल्वर
- मॉडल नाम - ASUS Vivobook 16X
- सीपीयू मॉडल - Intel Core i5
- रैम - 16GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
- विशेष सुविधा - बैकलिट कीबोर्ड
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
क्यों खरीदें?
- 50WHR बैटरी लाइफ
- बैकलिट कीबोर्ड
- नंबर-की
कमी -
- कोई कमी नहीं है।
4. Lenovo V14 G3 Intel Core i5 Laptop
लेनोवो के इस लैपटॉप में आपको पॉवरफुल बैटरी बैकअप मिलता है, जिससे इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह 14 इंच की FHD डिस्प्ले के साथ आता है, जो क्लियर और ब्राइंट व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है इसमें विंडोज 11 प्रो और MS ऑफिस 2021 प्री-इंस्टॉल्ड होता है, जिससे आप इसमें ऑफिस टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इसमें आपको मल्टीपल पोर्ट्स मिलते हैं। Lenovo Laptop Price: Rs 38,890.
लेनोवो लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Lenovo
- कलर - स्लेटी
- मॉडल नाम - V14 Z3 IP
- हार्ड डिस्क का साईज - 512GB
- सीपीयू मॉडल - Core i5-1235U
- रैम - 8GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 प्रो
- वारंटी - 1 साल की वारंटी
क्यों खरीदें?
- Intel इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स
- विंडो 11 प्रो
- पतला और हल्का
कमी -
- कोई कमी नहीं है।
5. HP 15 Core i5 13th Gen Laptop
यह एचपी लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है, जिससे आप कम रोशनी में भी काम कर सकते हैं। यह Intel Core i5 13th Gen प्रोसेसर है, जो हाई स्पीड परफॉर्मेंस देता है। इसमें आपको 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है। यह एचपी लैपटॉप एंटी-ग्लेयर फीचर के साथ आता है, जिससे आंखों पर दबाव कम पड़ता है। इसमें आपको विंडोज 11 प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है, जो इसे यूजर्स फ्रेंडली इंटरफेस देता है। इसके अलावा इसमें आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्ट्स भी मिलते हैं, जिससे आप अन्य डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। HP Laptop Price: Rs 55,990.
एचपी लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - एचपी
- कलर - सिल्वर
- मॉडल नाम - एचपी लैपटॉप
- स्क्रीन का साईज - 15.6 इंच
- हार्ड डिस्क का साईज - 512GB
- सीपीयू मॉडल - Core i5
- रैम मेमोरी - 16GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 11 होम
- विशेष सुविधा - बैकलिट कीबोर्ड, माइक्रो-एज डिस्प्ले
क्यों खरीदें?
- बैकलिट कीबोर्ड
- लाइटवेट
- लॉन्ग बैटरी लाइफ
कमी -
- कोई कमी नहीं है।
FAQ: लैपटॉप के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
1. Intel और AMD प्रोसेसर में क्या अंतर होता है?
Intel प्रोसेसर सिंगल-कोर परफॉर्मेंस देते हैं। ये एनर्जी एफिशिएंसी होते हैं, जो कम पॉवर का इस्तेमाल करते हैं। ऑफिस वर्क और हाई एंड गेमिंग के लिए ये प्रोसेसर अच्छा ऑप्शन है। वहीं, AMD प्रोसेसर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस के लिए अच्छे होते हैं। वीडियो एडिटिंग, मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए ये AMD प्रोसेसर अच्छे होते हैं।
2. लैपटॉप की बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ा सकते हैं?
लैपटॉप की बैटरी लाइफ को सुरक्षित करने के लिए आप स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं। बिना जरूरत वाले बैकग्राउंड एप्लिकेशन को बंद कर सकते हैं। इसके अलावा पॉवर सेविंग मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. गेमिंग के लिए सबसे अच्छे लैपटॉप कौन-कौन से हैं?
अगर आप एक गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आसूस, एसर, लेनोवो, एचपी और डेल के लैपटॉप गेमिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
4. लैपटॉप को ओवरहीटिंग से कैसे बचा सकते हैं?
इसके लिए आप रेगुलरली लैपटॉप की सफाई करें और कूलिंग पैड का इस्तेमाल भी करें। वहीं, जब आप लैपटॉप में कोई हैवी टास्क कर रहे होते हैं, तो बैकग्राउंड एप्लिकेशन को बंद कर देना चाहिए।
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं, तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के किसी विशेष क्रम में नहीं है और जागरण किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।