सिनर इटेलियन ओपन के फाइनल में, कार्लोस अल्कराज से होगी खिताबी भिड़ंत
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने टॉमी पॉल के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह ब ...और पढ़ें

रोम, एपी। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने टॉमी पॉल के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनकी भिड़ंत कार्लोस अल्कराज से होगी। सिनर ने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी टॉमी पॉल को सेमीफाइनल में 1-6, 6-0, 6-3 से हराया।
वह 1976 में एड्रियानो पेनेटा के बाद रोम ट्रॉफी जीतने वाला इटली का पहला पुरुष खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। इससे पहले अल्कराज ने लोरेंजो मुसेती के खिलाफ 6-3, 7-6 की आसान जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अल्कराज ने सिनर के खिलाफ अक्टूबर में चीन ओपन के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ पिछला मुकाबला टाईब्रेकर में जीता था।
हालांकि, सिनर अल्कराज के खिलाफ उस हार के बाद से लगातार 26 मैच जीत चुके हैं। अलकराज ने सिनर के विरुद्ध अब तक 10 में से छह मुकाबले जीते हैं जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
युकी और गैलोवे बारडाक्स चैलेंजर के सेमीफाइनल में
भारत के युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार राबर्ट गैलोवे ने शनिवार को क्वेंटिन हैलिस और अल्बानो ओलिवेटी की गैरवरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी को सीधे सेट में हराकर बारडाक्स चैलेंजर के पुरुष डबल्स वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत और अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे आठ मिनट चले मुकाबले में अपने गैरवरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों पर 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की। युकी और गैलोवे सेमीफइनल में राफेल माटोस और मार्सेलो मेलो की तीसरी वरीय ब्राजीली जोड़ी से भिड़ेंगे।
भारत के अन्य दावेदार टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिको के जोड़ीदार मिगुएल रेयेस-वरेला युगल क्वार्टर फाइनल में हार गए, जबकि सिंगल्स ड्रॉ में सुमित नागल को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।