Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon 2022: विंबलडन में रूसी खिलाड़ियों के खेलने पर लगा प्रतिबंध, ये स्टार खिलाड़ी बाहर

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 09:35 PM (IST)

    विंबलडन में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर पाबंदी का मतलब है कि दुनिया के नंबर-2 रूसी टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव और पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को इस साल टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

    Hero Image
    दुनिया के नंबर-2 रूसी टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन पर रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध का असर नजर आ रहा है। सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले ग्रास कोर्ट विंबलडन टेनिस में रूस के खिलाड़ियों के खेलने पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को अब दो महीने का वक्त होने वाले हैं। रूस के रवैये को लेकर दुनिया के कई देश नाराज हैं और इसको लेकर एक्शन भी लिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में दोनों तरफ से आक्रामक रवैया अपनाया जा रहा है। फिलहाल इस युद्ध का अंत नहीं नजर आ रहा और इसका असर दुनियाभर में हो रहे खेलों पर भी दिखने लगा है। रुस के यूक्रेन के खिलाफ अपनाए गए रवैये की वजह से ही अब उनके स्टार टेनिस खिलाड़ियों के विंबलडन में खेलने पर रोक लगा दी गई है।

    विंबडलन आस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन के बाद खेला जाने वाला साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इसे इंग्लैंड के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है। 20 अप्रैल को एक बयान में टूर्नामेंट में रूसी खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाए जाने की बात की जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है रूस और बेलारूस के सभी टेनिस खिलाड़ियों को आगामी ब्रिटेन की टेनिस टूर्नामेंट में खेलने पर पाबंदी लगाया जा रहा है। इस फैसले को रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से लिया गया है।

    स्टार खिलाड़ियों पर पाबंदी

    विंबलडन में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर पाबंदी का मतलब है कि दुनिया के नंबर-2 रूसी टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव और पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को इस साल टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

     

    comedy show banner