Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल में पहली बार वीनस विलियम्स को वाइल्ड कार्ड से मिला आस्ट्रेलियन ओपन में एंट्री

    25 साल में पहली बार ऐसा मौका आया है जब सेरेना विलियम्स को वाइलकार्ड के जरिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश मिला है। यह 22वां मौका होगा जब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। हालांकि इस बार उनकी छोटी बहन सेरेना इसका हिस्सा नहीं होंगी।

    By AgencyEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 19 Dec 2022 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में खेलेंगी वीनस विलियम्स (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    मेलबर्न, एपी: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। यह 25 वर्षों में पहला अवसर है जब वीनस को किसी ग्रैंडस्लैम में प्रवेश पाने के लिए वाइल्ड कार्ड का सहारा लेना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीनस अभी 42 साल की हैं और आस्ट्रेलियन ओपन में दो बार फाइनल में जगह बना चुकी हैं। वह 2017 के फाइनल में अपनी छोटी बहन सेरेना विलियम्स से हार गई थीं।

    22वीं बार खेलेंगी ऑस्ट्रेलिया ओपन

    यह 22वां अवसर होगा जब वीनस आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेंगी। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस ने कहा, 'मैं पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से इस देश में खेलती रही हूं और आस्ट्रेलियाई लोगों ने हमेशा मेरा समर्थन किया।'

    वीनस और सेरेना विलियम्स ने संयुक्त रूप से चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल खिताब जीता है। वीनस ने 1998 में साथी अमेरिकी जस्टिन जिमेलस्टोब के साथ मिश्रित युगल खिताब भी जीता। सेरेना विलियम्स के यूएस ओपन में घोषणा करने के बाद कि वह टेनिस से दूर होने के लिए तैयार हैं, मेलबर्न पार्क में 16-29 जनवरी के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगी।