25 साल में पहली बार वीनस विलियम्स को वाइल्ड कार्ड से मिला आस्ट्रेलियन ओपन में एंट्री
25 साल में पहली बार ऐसा मौका आया है जब सेरेना विलियम्स को वाइलकार्ड के जरिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश मिला है। यह 22वां मौका होगा जब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। हालांकि इस बार उनकी छोटी बहन सेरेना इसका हिस्सा नहीं होंगी।
मेलबर्न, एपी: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। यह 25 वर्षों में पहला अवसर है जब वीनस को किसी ग्रैंडस्लैम में प्रवेश पाने के लिए वाइल्ड कार्ड का सहारा लेना पड़ा।
वीनस अभी 42 साल की हैं और आस्ट्रेलियन ओपन में दो बार फाइनल में जगह बना चुकी हैं। वह 2017 के फाइनल में अपनी छोटी बहन सेरेना विलियम्स से हार गई थीं।
22वीं बार खेलेंगी ऑस्ट्रेलिया ओपन
यह 22वां अवसर होगा जब वीनस आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेंगी। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस ने कहा, 'मैं पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से इस देश में खेलती रही हूं और आस्ट्रेलियाई लोगों ने हमेशा मेरा समर्थन किया।'
Vee for #AO2023 💙 🙌
This will mark @Venuseswilliams’ 22nd trip to Melbourne Park, 25 years after making her AO debut in 1998.#AusOpen pic.twitter.com/hAzPdKbwRt
— #AusOpen (@AustralianOpen) December 19, 2022
वीनस और सेरेना विलियम्स ने संयुक्त रूप से चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल खिताब जीता है। वीनस ने 1998 में साथी अमेरिकी जस्टिन जिमेलस्टोब के साथ मिश्रित युगल खिताब भी जीता। सेरेना विलियम्स के यूएस ओपन में घोषणा करने के बाद कि वह टेनिस से दूर होने के लिए तैयार हैं, मेलबर्न पार्क में 16-29 जनवरी के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।