US Open: सबालेंका और अनिसिमोवा में होगी खिताबी भिड़ंत, दोनों का लगातार दूसरा फाइनल
अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। अब उनका सामना वर्ल्ड नंबर एक और मौजूदा चैंपियन एरिना सबालेंका से होगा। सबालेंका ने सेमीफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराया। दोनों ही खिलाड़ियों का यह लगातार दूसरा फाइनल मैच होगा।

न्यूयार्क, रायटर। अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने गुरुवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका को 6-7(4), 7-6(3), 6-3 से हराकर यूएस ओपन फाइनल में प्रवेश किया। अब खिताब के लिए उनका मुकाबला विश्व नंबर एक और मौजूदा चैंपियन एरिना सबालेंका से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।
सबालेंका ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। 24 वर्षीय अनिसिमोवा का यह लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम फाइनल है। खास बात यह है कि दो महीने पहले विंबलडन फाइनल में उन्हें इगा स्वियातेक के हाथों 0-6, 0-6 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन न्यूयार्क में उन्होंने शानदार मानसिक मजबूती और खेल दिखाकर वापसी की।
मैच का रोमांच
सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत बेहद कड़े अंदाज में हुई। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो बार सर्विस ब्रेक की। टाईब्रेक में एक विवादित लाइन काल के बाद ओसाका ने संयम दिखाया और पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में अनिसिमोवा ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच को संतुलित रखा। 12 गेम तक दोनों बराबरी पर रहीं, लेकिन टाईब्रेक में अनिसिमोवा ने दमदार वापसी की और सेट जीतकर मुकाबला निर्णायक सेट में पहुंचा दिया।
निर्णायक सेट में आठवीं वरीय अनिसिमोवा ने शानदार फोरहैंड विनर से 4-1 की बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतत: उन्होंने 6-3 से सेट जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। दूसरे सेमीफाइनल में बेलारूस की सबालेंका ने स्थानीय दर्शकों के समर्थन के बीच चौथी वरीयता प्राप्त पेगुला को हराया। यह लगातार तीसरा वर्ष होगा जब सबालेंका फाइनल में किसी अमेरिकी खिलाड़ी से भिड़ेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।