सबालेंका ने मांट्रियल ओपन से नाम लिया वापस, विंबलडन के फाइनल में झेली है शिकस्त
सबालेंका विंबलडन के सेमीफाइनल में अमांडा अनिसिमोवा से हार गई थीं। मांट्रियल ओपन 27 जुलाई से शुरू होगा। यहां हिस्सा न लेकर सबालेंका अगस्त की शुरुआत में सिनसिनाटी ओपन में वापसी कर सकती हैं। इसके बाद यूएस ओपन का पहला दौर 24 अगस्त से शुरू होगा। सबालेंका इसकी तैयारी के लिए थोड़ा वक्त चाहती हैं।

मांट्रियल, एपी। विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में हारीं बेलारूस की एरिना सबालेंका ने मांट्रियल ओपन से नाम वापस ले लिया है। ऐसा कर उन्होंने यूएस ओपन की तैयारी से पहले अतिरिक्त आराम का विकल्प चुना है।
यूएस ओपन 2019 चैंपियन सबालेंका ने कहा, मैं उत्तरी अमेरिकी हार्ड-कोर्ट टूर्नामेंट में उतरने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन इस सीजन में खुद को सर्वश्रेष्ठ सफलता दिलाने के लिए मैंने फैसला किया है कि मांट्रियल से बाहर रहना मेरे हित में है।
यूएस ओपन करेंगी तैयारी
सबालेंका विंबलडन के सेमीफाइनल में अमांडा अनिसिमोवा से हार गई थीं। मांट्रियल ओपन 27 जुलाई से शुरू होगा। यहां हिस्सा न लेकर सबालेंका अगस्त की शुरुआत में सिनसिनाटी ओपन में वापसी कर सकती हैं। इसके बाद यूएस ओपन का पहला दौर 24 अगस्त से शुरू होगा।
10वीं रैंकिंग की पाउला बडोसा भी चोट के कारण मांट्रियल ओपन से बाहर हो गईं। कैटी मैकनेली और मोयुका उचिजिमा ने मांट्रियल ओपन के मुख्य ड्रॉ में सबालेंका और बडोसा की जगह ली है।
यूजिनी बूचार्ड लेंगी संन्यास
कनाडा की यूजिनी बूचार्ड मांट्रियल ओपन के बाद टेनिस से संन्यास लेंगी। बूचार्ड ने 2014 में विंबलडन फाइनल और दो अन्य ग्रैंड स्लैम में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टेनिस कनाडा ने कहा कि इस महीने के अंत में बूचार्ड मांट्रियल में खेलेंगी और फिर अपने करियर का अंत करेंगी।
टेनिस कनाडा ने यह भी साफ किया है कि 31 वर्षीय बूचार्ड को उनके गृहनगर में होने वाले इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जाएगी। इधर, बूचार्ड ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी खेल की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि जहां से शुरुआत हुई थी, वहीं अंत, मांट्रियल।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।