Cincinnati Open: सबालेंका-सिनर की आसान जीत, स्वियातेक तीसरे दौर में पहुंची
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने सिनसिनाटी ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई। पहले दौर में बाई मिलने के बाद यह उनका पहला मैच था। सबालेंका ने इस जीत में 12 ब्रेक प्वाइंट बचाए और शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया। अब उनका मुकाबला ब्रिटेन की एमा राडुकानू से होगा।
सिनसिनाटी, रायटर। विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोउसोवा को 7-5, 6-1 से हराकर सिनसिनाटी ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई। पहले दौर में बाई मिलने के बाद यह उनका पहला मैच था।
सबालेंका ने इस जीत में 12 ब्रेक प्वाइंट बचाए और शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया। अब उनका मुकाबला ब्रिटेन की एमा राडुकानू से होगा। राडुकानू ने अपने नए कोच फ्रांसिस्को रोइग के साथ पहला मैच खेलते हुए सर्बिया की ओल्गा दानिलोविच को 6-3, 6-2 से हराया। उन्होंने हाल ही में वाशिंगटन ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
सिनर ने भी दर्ज की जीत
पुरुष सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन जानिक सिनर ने कोलंबिया के डेनियल गालान को महज 59 मिनट में 6-1, 6-1 से हरया। उन्होंने सिर्फ चार अनफोर्स्ड एरर किए। अगला मुकाबला उनका कनाडा के गेब्रियल डायलो से होगा। अन्य मुकाबलों में फ्रांसीसी आर्थर रिंडरकेच ने नार्वे के 11वें वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड को 6-7(5), 6-4, 6-2 से हराया, जबकि आठवें वरीयता प्राप्त इटालियन लोरेंजो मुसेटी ने फ्रांस के बेंजामिन बांजी के विरुद्ध 5-7, 6-4, 7-6(4) से हार का सामना किया।
टेलर फ्रिट्ज ने नावा को हराया
चौथे वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने सेंटर कोर्ट पर दिन के कार्यक्रम को समाप्त करते हुए अमेरिकी साथी एमिलियो नावा के विरुद्ध 6-4, 6-4 से जीत हासिल की और इटालियन लोरेंजो सोनेगो के साथ मुकाबले की बुकिंग की। महिला सिंगल्स में तीसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने कनाडा में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वापसी करते हुए अनास्तासिया पोटापोवा को 6-1, 6-4 से हराया।
अब उनका सामना यूक्रेन की मार्टा कोस्टियुक से होगा, जिन्हें वह अब तक तीनों मुकाबलों में हरा चुकी हैं। मैडिसन कीज ने जर्मनी की इवा लिस के विरुद्ध दो मैच प्वाइंट बचाते हुए 1-6, 6-3, 7-6(1) से जीत हासिल की और तीसरे दौर में जगह बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।