French Open Junior: लिली टैगर ने विमेंस और नील्स मैकडोनाल्ड ने मेंस जूनियर फ्रेंच ओपन का जीता खिताब
ऑस्ट्रिया की लिली टैगर ने जूनियर महिला सिंगल्स फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में लिली ने ब्रिटेन की हन्ना क्लुगमैन को हराया। वहीं नील्स मैकडोनाल्ड ने मैक्स स्कोनहॉस को फाइनल में हराकर मेंस का जूनियर खिताब जीता। नील्स 2014 के बाद जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी बने।

पेरिस, एपी। ऑस्ट्रिया की लिली टैगर ने जूनियर महिला सिंगल फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है। लिली ने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। इस साल जूनियर रोलैंड-गैरोस में डेब्यू करते हुए 17 साल की लिली टैगर ने शनिवार को फाइनल में ब्रिटेन की आठवीं वरीयता प्राप्त हन्ना क्लुगमैन को 6-2,6-0 से हराया। वहीं, नील्स ने मेंस जूनियर एकल का खिताब अपने नाम किया।
लिली टैगर ने अपने सामने आए सभी पांच ब्रेक प्वाइंट बचाए और 19 विनर लगाए। वह फ्रेंच ओपन में जूनियर एकल खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी हैं। किसी प्रमुख टूर्नामेंट में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वार्टर फाइनल में पहुंचना था।
नील्स ने रचा इतिहास
वहीं, नील्स मैकडोनाल्ड ने मैक्स स्कोनहॉस के खिलाफ 6-7 (5), 6-0, 6-3 से ऑल-जर्मन फाइनल जीता। मैकडोनाल्ड 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अलेक्जेंडर ज्वेरेव द्वारा जूनियर खिताब जीतने के बाद से पहले जर्मन ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।