Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल बैंक ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची Jessica Pegula, कोको गफ को दी मात, iga Swiatek से होगा अब सामना

    अमेरिका की खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने शुक्रवार को हमवतन और अपनी डबल्स जोड़ीदार कोको गफ को 6-2 5-7 7-5 से हराकर लगातार तीसरे वर्ष नेशनल बैंक ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पेगुला का सामना अब सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक से होगा। पोलैंड की स्वियातेक ने अमेरिकी क्वालीफायर डेनियल कोलिंस को 6-3 4-6. 6-2 से शिकस्त दी है।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 12 Aug 2023 09:38 PM (IST)
    Hero Image
    नेशनल बैंक ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची जेसिका पेगुला। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने शुक्रवार को हमवतन और अपनी डबल्स जोड़ीदार कोको गफ को 6-2, 5-7, 7-5 से हराकर लगातार तीसरे वर्ष नेशनल बैंक ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पेगुला और गफ की जोड़ी ने शुक्रवार को अपने डबल्स मैच से हटने का निर्णय किया था जिससे जापान की शुको ओयामा और इना शिबाहारा की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इगा स्वियातेक से होगा सामना-

    पेगुला का सामना अब सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक से होगा। पोलैंड की स्वियातेक ने अमेरिकी क्वालीफायर डेनियल कोलिंस को 6-3, 4-6. 6-2 से शिकस्त दी। सिंगल्स के अन्य क्वार्टर फाइनल में 15वीं वरीय रूस की लियूडमिला सामसोनोवा ने स्विट्जरलैंड की 12वीं वरीय बे¨लडा बेनकिक को 6-4, 6-4 से हराया।