Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोपिंग बैन के बाद लौटे सिनर का भव्य स्वागत, वर्ल्‍ड नंबर-1 ने इटालियन ओपन के लिए शुरू किया अभ्‍यास

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:49 PM (IST)

    दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर ने डोपिंग बैन के बाद वापसी की। सिनर ने इटालियन ओपन से पहले अभ्‍यास सत्र में हिस्‍सा लिया तो पांच हजार से ज्‍यादा दर्शकों ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया। सिनर ने अपने दर्शकों को निराश नहीं किया और अभ्‍यास सत्र के बाद उनके साथ फोटो खिंचाए व ऑटोग्राफ दिए। सिनर के अभ्‍यास सत्र का लाइव प्रसारण स्‍थानीय टीवी चैनलों ने किया।

    Hero Image
    डोपिंग बैन के बाद लौटे जानिक सिनर का भव्‍य स्‍वागत हुआ

    एपी, रोम। खेल जगत में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब किसी खिलाड़ी का डोपिंग प्रतिबंध के बाद इतना भव्य स्वागत होता हो। टेनिस की दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जानिक सिनर ने इटालियन ओपन से पहले सोमवार को जब अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, तो पांच हजार से अधिक दर्शक उन्हें देखने स्टेडियम में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यास सत्र के बाद सिनर दर्शकों के पास पहुंचे और उन्हें ऑटोग्राफ दिया। सिनर के अभ्यास सत्र का स्थानीय टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया गया। इससे पहले उन्हें उस विशेष समारोह में भी शामिल किया गया, जिसमें डेविस कप और बिली जीन किंग कप जीतने वाली इटली की टीमों को सम्मानित किया गया।

    दर्शकों ने राष्ट्रगान गाया और दोनों ट्रॉफियां स्टेडियम में प्रदर्शित की गईं। यह पहली बार है जब इटली का कोई खिलाड़ी अपने घरेलू टूर्नामेंट में विश्व नंबर एक की रैंकिंग पर है।

    सिनर ने क्‍या कहा

    हालांकि, सिनर ने अपनी लोकप्रियता को लेकर कहा, 'मैं सिर्फ एक साधारण 23 वर्षीय लड़का हूं। मैं अच्छा टेनिस खेलता हूं, लेकिन दुनिया नहीं बदल रहा।' सिनर ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें पहले राउंड में बाई मिली है।

    शनिवार को खेलेंगे पहला मैच

    वह शनिवार को विश्व के 99 नंबर के खिलाड़ी मारेआनो नवोन या 18 वर्षीय इटालियन वाइल्डकार्ड फेडेरिको चिना के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। 1976 में अद्रियानो पनाटा के बाद इटली का कोई खिलाड़ी रोम में खिताब जीत सका है।

    सिनर ने कहा, यह टूर्नामेंट मेरे लिए बेहद कम अपेक्षाओं वाला है। एक बार फिर इतने लोगों और ध्यान के बीच रहना अजीब लग रहा है। लेकिन हां, वापसी करना अच्छा लग रहा है।

    इवा जोकिव व एमिलियो नवा को फ्रेंच ओपन में वाइल्डकार्ड

    17 वर्षीय इवा जोविक और 23 वर्षीय एमिलियो नवा को 25 मई से पेरिस में शुरू होने वाले वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। महिलाओं की विश्व रैंकिंग में 120वें स्थान पर काबिज जोविक लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भाग लेगी।

    वह पिछले सितंबर में अमेरिकी ओपन और जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दूसरे दौर में पहुंचीं थी। पुरुषों की विश्व रैंकिंग में 137वें स्थान पर मौजूद नवा दूसरी बार फ्रेंच ओपन में भाग लेंगे। उन्होंने इससे पहले 2023 में क्वालीफाइंग के जारी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी।

    वह 2022 और 2023 में यूएस ओपन के पुरुष सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में भी सफल रहे थे। जोविक और नवा दोनों कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं।