Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITF Women's Open: भारत की वैदेही चौधरी क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में, जापान की जुनरी नमगाटा को हराकर बनाई जगह

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 10:24 PM (IST)

    भारतीय टेनिस खिलाड़ी वैदेही चौधरी ने जापान की जुनरी नमगाटा को 6-2 6-0 से हराकर रविवार को आइटीएफ महिला ओपन के सिंगल्स क्वालीफायर के दूसरे दौर में प्रवे ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैदेही चौधरी ने जापान की जुनरी नमगाटा को हराया। (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    बेंगलुरू, पीटीआइ। भारतीय टेनिस खिलाड़ी वैदेही चौधरी ने जापान की जुनरी नमगाटा को 6-2, 6-0 से हराकर रविवार को आइटीएफ महिला ओपन के सिंगल्स क्वालीफायर के दूसरे दौर में प्रवेश किया। नौवीं वरीयता प्राप्त वैदेही ने आसान जीत दर्ज की। वह दिन में अगले दौर में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ली पेई ची ने भारत की हुमेरा बहार्मस को हराया

    अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।इस बीच क्वालीफायर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की हिरोको कुवाता को जर्मनी की सारा रेबेका सेकुलिक से 2-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन चीनी ताइपे की दूसरी वरीय खिलाड़ी ली पेई ची ने भारत की हुमेरा बहार्मस को 6-3, 6-3 से पराजित किया

    इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मैच मंगलवार से शुरू होंगे जिसने कर्मन कौर थांडी और अंकिता रैना भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।