Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविस कप: ग्रास कोर्ट पर जलवा बिखेरने उतरेगा भारत, विश्व ग्रुप-1मुकाबले में डेनमार्क से होगा सामना

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 08:36 PM (IST)

    Davis Cup भारत विश्व ग्रुप-1 के पहले दौर में फिनलैंड से हारने के बाद प्लेआफ में पहुंचा जबकि डेनमार्क मोरक्को को विश्व ग्रुप-2 मुकाबले में हराकर यहां पहुंचा है। भारत और डेनमार्क 1984 के बाद पहली बार खेलेंगे।

    Hero Image
    भारतीय टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय डेविस कप टीम का ऐतिहासिक जिमखाना क्लब में शुक्रवार से शुरू होने वाले विश्व ग्रुप-1 प्लेआफ मुकाबले में डेनमार्क से सामना होगा। यह मुकाबले ग्रास कोर्ट में खेले जाने हैं जो भारत के अनुकूल माना जाता है। निचली उछाल और तेज ग्रास कोर्ट के कारण भारत का पलड़ा विपक्षी टीम के सामने भारी रहेगा और टीम अपना जलवा बिखेरने उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत विश्व ग्रुप-1 के पहले दौर में फिनलैंड से हारने के बाद प्लेआफ में पहुंचा, जबकि डेनमार्क मोरक्को को विश्व ग्रुप-2 मुकाबले में हराकर यहां पहुंचा है। भारत और डेनमार्क 1984 के बाद पहली बार खेलेंगे। उस समय भारत ने डेनमार्क को 3-2 से हराया था। इससे पहले भारत ने तीन बार 1966, 1974 और 1987 के डेविस कप फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन कभी इसे जीत नहीं सका है।

    भारत के लिए पहला सिंगल्स मुकाबला रामकुमार रामनाथन खेलेंगे, जिनका सामना दुनिया के 824वें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टियन सिग्सगार्ड से होगा। वहीं, भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी युकी भांबरी ने टीम में वापसी की है। युकी का सामना 305वीं रैंकिंग वाले मिकाले टोर्पेगार्ड से होगा। रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम मजबूत है, लेकिन डेविस कप में खिलाड़ी अप्रत्याशित प्रदर्शन कर सकते हैं, लिहाजा सब कुछ मैच के दिन पर निर्भर करेगा। प्रजनेश गुणेश्वरन की जगह युकी को सिंगल्स में उतारने का फैसला किया गया क्योंकि यह उनके अनुकूल कोर्ट है। रोहन बोपन्ना और रामकुमार साथ खेलते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित राजपाल ने डबल्स में बोपन्ना के साथ दिविज शरण को चुना है। रामकुमार ने कहा कि देश के लिए खेलने से दबाव होता है, लेकिन वह टीम को सकारात्मक शुरुआत दिलाने के लिए उत्सुक हैं।

    टीमें :

    भारत : रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन, युकी भांबरी, दिविज शरण और रोहन बोपन्ना, रोहित राजपाल (गैर खिलाड़ी कप्तान)

    डेनमार्क : फ्रेडेरिक नीलसन (कप्तान), माइकल टोरपेगार्ड, जोहानेस इंगिल्डसेन, क्रिस्टियन सिग्सगार्ड और एल्मर मोलेर

    दूसरा सबसे बड़ा ग्रास कोर्ट परिसर है जिमखाना क्लब

    दिल्ली जिमखाना क्लब भारत के पुराने क्लबों में से एक है। यह क्लब विंबलडन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्रास कोर्ट परिसर है। विंबलडन में 41 ग्रास कोर्ट हैं, जबकि दिल्ली जिमखाना में 28 ग्रास कोर्ट है। दिल्ली जिमखाना क्लब को मार्डन गेम को देखते हुए विकसित किया गया और इसमे क्ले और हार्ड कोर्ट भी हैं।