Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ODI WC 2023: वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट, ICC के CEO ने दी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 10:35 PM (IST)

    ICC World Cup Schedule 2023 आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जल्द जारी करने के संकेत दिए हैं। विश्व कप का शेड्यूल जारी होने में इतनी देरी हो रही है जबकि पिछले कुछ सालों में एक-दो साल पहले जारी किए गए थे।

    Hero Image
    ICC give big update on ODI World Cup Schedule 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जल्द जारी करने के संकेत दिए हैं। अगले चार महीनों में लगभग वर्ल्ड कप भारत में खेला जा सकता है। हालांकि अभी तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं की गई हैं। पहली बार विश्व कप का शेड्यूल जारी होने में इतना लंबा समय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेड्यूल में देरी होने का कारण नहीं मालूम-

    2019 विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा टूर्नामेंट के उद्घाटन से 13 महीने पहले 26 अप्रैल, 2018 को की गई थी। जबकि 2015 वर्ल्ड कप का शेड्यूल 18 महीने पहले 30 जुलाई 2013 को जारी किया गया था। इस साल शेड्यूल देर से जारी होने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 विश्व कप 5 अक्टूबर से 18 नवंबर तक शुरू होने वाला था, जिसमें पिछले साल के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहला मैच खेलेंगे।

    डब्ल्यूटीसी फाइनल के बीच जारी होगा शेड्यूल-

    बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि विश्व कप का शेड्यूल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान घोषित किया जाएगा, लेकिन एलार्डिस ने अभी तक इसके लिए कोई बयान नहीं दिया है। एलार्डिस ने कहा कि मुझे लगता है कि आज (बुधवार) भी हम मेजबानों देश से शेड्यूल होगा और हमें विश्व कप में शामिल होने वाली

    पाकिस्तान नहीं देरी का कारण-

    टीमों और ब्रॉडकास्टर से बात करनी थी, जिससे हम शेड्यूल को जल्द जारी कर सके। उन्होंने कहा कि शेड्यूल में हमे मेजबान से मिलकर काम करना होता है। एलार्डिस  से पाकिस्तान के भारत में विश्व कप न खेलने को लेकर भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि शेड्यूल ले पहले वह इस पर कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि हमारी इवेंट्स टीम सभी अलग-अलग देशों में क्रिकेट इवेंट्स करवाने में बहुत अनुभव है, और आप जो नियंत्रित करते हैं उसे आप नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे।