Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2022: 19 वर्षीय डिफेंडिंग चैंपियन को पहले ही राउंड में मिली हार, पिछले साल रचा था इतिहास

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 08:57 AM (IST)

    US Open 2022 यूएस ओपन के वुमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मैच में डिफेंडिंग चैंपियन एमा राडुकानू को हार का सामना करना पड़ा। राडुकानू को एलीज कॉरनेट ने सीधे सेटों में 6-3 और 6-3 से हराया। पिछले साल उन्होंने इतिहास रचा था।

    Hero Image
    US Open 2022: एमा राडुकानू टेनिस खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एक साल में इतना कुछ बदल जाएगा शायद एमा राडुकानू ने ये नहीं सोचा होगा। यूएस ओपन डिफेंडिंग चैंपियन राडुकानू को इस बार पहले ही राउंड के मैच में हार का सामना करना पड़ा। राडुकानू को 32 वर्षीय खिलाड़ी एलीज कॉरनेट ने 6-3 और 6-3 से आसानी से हरा दिया। पिछले साल 18 साल की उम्र में यूएस ओपन जीतकर इतिहास रचने वाली राडुकानू को इस बार अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हार के साथ ही उनके नाम एक अनोखा आंकड़ा जुड़ गया है। वह 2004 की चैंपियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और 2016 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर के बाद खिताब जीतने के एक साल बाद न्यूयॉर्क में अपना पहला मैच हारने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई।

    ग्रेट ब्रिटेन की 19 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह एक कठिन शुरुआत थी। हालांकि उनके बारे में कहा जा सकता है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं थी और अभ्यास मैच के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी। इस हार को छोड़ दिया जाए तो यह साल राडुकानू के लिए शानदार रहा है और उन्होंने इस साल तीन मौजूदा या पूर्व विश्व नंबर 1 को हराया है।

    comedy show banner
    comedy show banner