Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविस कप : ग्रास कोर्ट पर अलग तरह की होगी चुनौती- युकी भांबरी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 07:12 PM (IST)

    भारतीय टीम चार और पांच मार्च को डेविस कप विश्व प्लेआफ ग्रुप-एक में डेनमार्क की चुनौती के लिए तैयार है। ग्रास कोर्ट पर गेंद कम उछाल लेती है और इस स्थिति का भारतीय टीम फायदा उठाना चाहेगी। डेनमार्क के कई खिलाड़ी ग्रास कोर्ट पर खेलने में सहज नहीं हैं।

    Hero Image
    भारत के टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय डेविस कप टीम के लिए दिल्ली जिमखाना क्लब के दो ग्रास कोर्ट में से एक के ऊपर नियमित रूप से रोलर चलाया जा रहा है ताकि यह आकलन किया जा सके कि घरेलू खिलाड़ियों के लिए सतह से कितना उछाल आदर्श होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम चार और पांच मार्च को डेविस कप विश्व प्लेआफ ग्रुप-एक में डेनमार्क की चुनौती के लिए तैयार है। ग्रास कोर्ट पर गेंद कम उछाल लेती है और इस स्थिति का भारतीय टीम फायदा उठाना चाहेगी। डेनमार्क के कई खिलाड़ी ग्रास कोर्ट पर खेलने में सहज नहीं हैं। दिग्गज लिएंडर पेस डेविस कप में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे क्योंकि ग्रास कोर्ट सतह पर वह यूरोप के खिलाड़ियों को छकाने में सफल रहे।

    मौजूदा पीढ़ी में युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन का खेल इन कोर्ट पर प्रतिद्वंद्वियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इस कोर्ट पर सबसे बड़ी चुनौती गेंद की उछाल से निपटना होता है जो हार्ड या क्ले कोर्ट की तरह सामान्य नहीं होती है। युकी ने कहा, 'यह बहुत तेज है, ऐसे में आपको अपनी बैक स्विंग को छोटा करने के लिए तैयार रहना होगा। यह इतना तेज होता है कि आपको एक बड़ा स्विंग लेने या बेसलाइन से दो-तीन फीट पीछे जाने का समय नहीं मिलता है। हार्ड कोर्ट या क्ले कोर्ट पर ये चीजें आसानी से कर सकते हैं।' इससे गेंद पर प्रहार करने की ताकत पर भी असर पड़ता है लेकिन 29 साल के युकी ने कहा, ' ऐसे नहीं है कि ताकत सिर्फ बड़े स्विंग से मिलती है। इसके दूसरे कारक भी है।'

    रोहन बोपन्ना भारतीय टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। विश्व के पूर्व नंबर तीन (डबल्स रैंकिंग) और ग्रैंडस्लैम ट्राफी जीतने वाले केवल चौथे भारतीय को ग्रास कोर्ट पर सर्वश्रेष्ठ सर्विस करने वाले खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने कहा, 'अंतर केवल इतना है कि 'किक' सर्विस के बजाय अधिक 'स्लाइस' सर्विस का उपयोग किया जाता है। हार्ड कोर्ट और क्ले कोर्ट पर 'किक' सर्विस अधिक प्रभावी होती है। बाकी सब कुछ वैसा ही रहता है।' भारत ने ग्रास कोर्ट पर पिछली बार जुलाई 2016 में कोरिया की मेजबानी की थी जिसमें टीम को चंडीगढ़ में 4-1 से जीत मिली थी। टीम को हालांकि इटली में 2019 में ग्रास कोर्ट पर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

    comedy show banner
    comedy show banner