Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Davis Cup: भारत दावेदार, लेकिन डेनमार्क बेहतरीन टीम : रामनाथन

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 11:14 PM (IST)

    रामनाथन ने कहा डेविस कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती। उनकी टीम बहुत अच्छी है। फ्रेडरिक नीलसन इतने वषरें से खेल रहे हैं। वह कप्तान हैं और भले ही अभी 700वीं रैंकिंग पर हैं लेकिन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।

    Hero Image
    Davis Cup Ramkumar Ramanathan says Advantage for India

    नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन का मानना है कि ग्रास कोर्ट पर होने वाले डेविस कप विश्व कप ग्रुप-1 मुकाबले में भारत जीत का दावेदार है लेकिन डेनमार्क की टीम भी बेहतरीन है।

    रामनाथन ने कहा, ''डेविस कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती। उनकी टीम बहुत अच्छी है। फ्रेडरिक नीलसन इतने वषरें से खेल रहे हैं। वह कप्तान हैं और भले ही अभी 700वीं रैंकिंग पर हैं लेकिन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें खेलते देखा है। हमें फायदा मिलेगा लेकिन उन्हें भी कम नहीं आंक सकते। यह अच्छा मुकाबला होगा। डेविस कप महत्वपूर्ण है और इस मैच को जीतना हमेशा यादों में रहेगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'हम ग्रास कोर्ट पर खेलेंगे जहां की परिस्थिति हमें विरोधी टीम से ज्यादा पता है, इससे डेनमार्क की तुलना में हमारे पर थोड़ी बढ़त है। हम यहां जल्द ही पहुंचे और काफी अभ्यास किया। यह मजेदार होगा, कोर्ट भी अच्छा दिख रहा है। मैच के लिए उत्सुक हूं।' वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित राजपाल ने कहा कि भारतीय टेनिस के भविष्य के लिए योजना तैयार है।

    रोहित ने कहा, 'हमारे पास सिंगल्स और डबल्स के लिए अच्छी लाइन-अप है लेकिन एक मुद्दा भी है कि कुछ खिलाड़ी उम्रदराज हो रहे हैं, उदाहरण के तौर पर रोहन 40 के पार हो रहे हैं और यह मेरे लिए चिंता की बात है। इस समय भारतीय टेनिस में एक खालीपन है। हम एक पाइपलाइन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। डेविस कप कोच जीशान अली दिल्ली आ गए हैं, हमने कुछ बच्चों को चुना है और कुछ और को चुनेंगे। हमारी एक संरचित योजना है। हम इस खालीपन को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। यही प्रयास है।'