कार्लोस अलकराज खिताब से दो कदम दूर, जिरी लेहेका को सीधे सेेटों में हराकर दर्ज की 11वीं जीत
स्पेन के कार्लोस अलकराज ने यूएस ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने जिरी लेहेका को सीधे सेटों में हराया। वहीं जानिक सिनर ने भी कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को एकतरफा मुकाबले में मात दी। सिनर ने 81 मिनट में ही मैच जीत लिया। फेलिक्स आगर-अलियासिमे ने आंद्रे रुबलेव को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

न्यूयार्क, डिजिटल डेस्क। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने यूएस ओपन में मंगलवार रात को अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर्थर ऐश स्टेडियम में 22 वर्षीय स्पेनिश स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेक गणराज्य के प्रतिभाशाली जिरी लेहेका को 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर लगातार 11वीं जीत दर्ज की और अपने करियर का नौवां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल पक्का किया।
यह यूएस ओपन में उनका तीसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा। पिछले साल दूसरे दौर में बाहर होने वाले अलकराज के लिए इस बार यूएस ओपन का सफर और भी खास रहा है क्योंकि सेमीफाइनल तक का रास्ता उन्होंने बिना कोई सेट गंवाए तय किया है।
यह उनकी फिटनेस, मानसिक मजबूती और निरंतरता का प्रमाण है। अलकराज के खेल में जो आत्मविश्वास और आक्रामकता झलक रही है, वह प्रतिद्वंद्वियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। अब उनका सामना शुक्रवार के सेमीफाइनल में या तो 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविक से होगा या फिर अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
सिनर के आगे 81 मिनट ही टिक पाए बुब्लिक
विश्व नंबर एक और गत चैंपियन इटली के जानिक सिनर ने वर्ष के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में अपना दबदबा कायम रखते हुए कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को एकतरफा मैच में 6-1, 6-1, 6-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। यह मैच केवल 81 मिनट चला, जो इस वर्ष यूएस ओपन का दूसरा सबसे छोटा मुकाबला रहा।
टामस माचक का पहला राउंड मैच एक मिनट छोटा रहा था।बुब्लिक ने जून में हाले के ग्रास कोर्ट पर सिनर को हराया था, लेकिन हार्डकोर्ट पर सिनर को मात देना लगभग नामुमकिन साबित हो रहा है। सिनर ने इस सतह पर लगातार 25 ग्रैंडस्लैम मैच जीते हैं, जिसमें दो आस्ट्रेलियन ओपन व पिछले वर्ष का यूएस ओपन का खिताब भी शामिल है।
क्वार्टर फाइनल में सिनर का सामना हमवतन लोरेंजो मुसेत्ती से होगा। बुब्लिक इस समय एटीपी टूर के सबसे इनफार्म खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे थे। उन्होंने इस मैच से पहले लगातार 11 जीत और तीन खिताब जीते थे। खास बात यह रही कि उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 55 सर्विस गेम जीते थे, लेकिन सिनर ने इस मैच में आठ बार उनकी सर्विस ब्रेक की।
बुब्लिक ने मैच में 13 डबल फाल्ट किए। सिनर ने कुल 86 अंक जीते और इस जीत के साथ सिनर का इस सीजन में जीत-हार का रिकार्ड 35-4 हो गया।
बलेव का सफर थमा
पुरुष सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में 25वीं वरीयता प्राप्त कनाडाई खिलाड़ी फेलिक्स आगर-अलियासिमे ने 15वीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह जीत आगर-अलियासिमे के लिए खास रही क्योंकि यह रुबलेव के खिलाफ नौ मुकाबलों में उनकी केवल दूसरी जीत थी।
मैच के दौरान निराश रुबलेव ने दूसरे सेट में एक अंक गंवाने के बाद अपना रैकेट जोर से पटका। वहीं जीत के बाद आगर-अलियासिमे ने कहा, पहला सेट जीतने के बाद मुझे लगा कि मैच मेरे नियंत्रण में है। हेड-टू-हेड रिकार्ड और उसकी क्षमता को देखते हुए यह मेरे लिए बड़ी जीत है। 25 वर्षीय खिलाड़ी अपने करियर में चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।