Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohan Bopanna Live Streaming: जिओ सिनेमा या हॉटस्टार नहीं, यहां पर फ्री में देख सकेंगे Australian Open 2024 final का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 11:59 AM (IST)

    Rohan Bopanna Live Streaming ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में 27 जनवरी को रोहन बोपन्ना रॉड लेवर में पुरुष डबल्स फाइनल में अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने उतरेंगे। बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी फाइनल में इटली की सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी भिड़ेगी। बोपन्ना को शुक्रवार को भारतीय सरकार द्वारा प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्म श्री से सम्मानित किया। बोपन्ना तीसरे बार अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे हैं।

    Hero Image
    रोहन बोपन्ना पुरुष डबल्स फाइनल में अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने उतरेंगे। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Australian Open 2024 final: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में 27 जनवरी को रोहन बोपन्ना रॉड लेवर में पुरुष डबल्स फाइनल में अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने उतरेंगे। बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी फाइनल में इटली की सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी भिड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद बने नंबर 1

    इससे पहले बोपन्ना मार्गरेट कोर्ट एरेना में क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एड्रेस मॉल्टेनी को 6-4, 7-6 (5) से हराकर नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। इसके साथ ही बोपन्ना पुरुष डबल्स में सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी बन गए।

    पद्म श्री से सम्मानित हुए रोहन

    सेमीफाइनल में बोपन्ना और एबडेन ने झांग झिनहेन और टॉमस मचाक को 6-3, 3-6, 7-7 (10-7) से हराया। इस बीच बोपन्ना को शुक्रवार को भारतीय सरकार द्वारा प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्म श्री से सम्मानित किया। इसके साथ ही जोशना चिनप्पा और 6 अन्य लोगों को भी यह सम्मान दिया गया। 

    ये भी पढ़ें: Australian Open 2024 के सेमीफाइनल में आया Bopanna-Ebden का तूफान, लगातार दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में मारी धांसू एंट्री

    बोपन्ना डबल्स फाइनल जीत

    बोपन्ना तीसरे बार अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे हैं। 2018 और 2023 में बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स फाइनल जीतने में कामयाब नहीं हो सके और उन्होंने रनर-अप के रूप में टूर्नामेंट को खत्म किया। नंबर 1 बनने के बाद महेश भूपति और महान बिली जीन किंग जैसे दिग्गजों ने बोपन्ना की तारीफ की। किंग ने बोपन्ना के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। 

    रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 फाइनल कब होगा?

    पुरुष डबल्स का फाइनल 03:15 PM और भारतीय समय अनुसार 08:45 PM होगा। महिला सिंगल्स के फाइनल के बाद एरीना सबालेंका और किनवेन झेंग के बीच मैच शुरू होगा।

    रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 फाइनल कहां देखें?

    पुरुष डबल्स का फाइनल टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। रोहन बोपन्ना के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony LIV) ऐप पर उपलब्ध होगी। 

    ये भी पढ़ें: Rohan Bopanna ने Australian Open 2024 के सेमीफाइनल की एंट्री, 43 की उम्र में बने दुनिया के नंबर-1 डबल्‍स टेनिस खिलाड़ी