Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डब्ल्यूटीए फाइनल में सबालेंका ने की जीत से शुरुआत, मारिया सकारी को एकतरफा मैच में दी शिकस्त

    By AgencyEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 11:58 PM (IST)

    विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अरिना सबालेंका ने रविवार को मैक्सिको के कैनकन में सत्र के अंत में चल रहे डब्ल्यूटीए फाइनल में मारिया सकारी को 6-0 6-1 से हराया। बेलारूसी खिलाड़ी शानदार सत्र के बाद अपनी शीर्ष रैंकिंग सुरक्षित करना चाहती हैं। इस जीत के साथ सबालेंका अब अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गई हैं।

    Hero Image
    डब्ल्यूटीए फाइनल में सबालेंका ने की जीत से शुरुआत

    कैनकन, रायटर। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अरिना सबालेंका ने रविवार को मैक्सिको के कैनकन में सत्र के अंत में चल रहे डब्ल्यूटीए फाइनल में मारिया सकारी को 6-0, 6-1 से हराया। बेलारूसी खिलाड़ी शानदार सत्र के बाद अपनी शीर्ष रैंकिंग सुरक्षित करना चाहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबालेंका का जीत से आगाज

    सबालेंका के साथ नौ मुकाबलों में सकारी की तीन में से दो जीतें सत्र के फाइनल के पिछले संस्करणों में आई थीं, लेकिन विश्व की नौवें नंबर की ग्रीक खिलाड़ी का इस बार अपने प्रतिद्वंद्वी से कोई मुकाबला नहीं था। सबालेंका अब अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। सबालेंका ने नौ ब्रेकप्वाइंट अवसरों में से पांच को भुनाया और संघर्ष के दौरान लगातार 11 गेम जीतकर 74 मिनट में मैच समाप्त किया।

    सबालेंका ने की सकारी की तारीफ

    मैच के बाद सबालेंका ने कहा, 'सकारी वह एक महान खिलाड़ी हैं। वह हर गेंद के लिए संघर्ष करती हैं। मुझे पता था कि चाहे स्कोर जो भी हो वह हर अंक के लिए संघर्ष करेंगी। यही उन्हें एक बहुत कड़ा प्रतिद्वंद्वी बनाता है। आपको पता है मारिया किसी भी वक्त वापसी कर सकती हैं। आप उन्हें थोड़ा भी अवसर देंगे तो वह उसे नहीं गंवाएंगी और टक्कर देती रहेंगी। मैंने उस दौरान केवल अपने आप को पूरा समर्पित रखने का प्रयास किया।'

    सकारी आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सबालेंका ने चार बार की प्रमुख चैंपियन इगा स्वियातेक को पछाड़ दिया और यूएस ओपन के बाद शीर्ष रैंकिंग पर कब्जा कर लिया और अगर वह राउंड-राबिन मैच में अपराजित रहती हैं या फाइनल में पहुंचती हैं तो नंबर एक स्थान बरकरार रखेंगी।