सबालेंका ने सरेआम माफी मांगी, फ्रेंच ओपन में कोको गॉफ पर की थी गलत टिप्पणी
एरिना सबालेंका ने फ्रेंच ओपन मुकाबले के बाद टिप्पणी के लिए कोको गाफ से माफी मांगी है। सबालेंका ने कहा कि उन्होंने गाफ को पत्र लिखकर फ्रेंच ओपन के फाइन ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एरिना सबालेंका ने फ्रेंच ओपन मुकाबले के बाद टिप्पणी के लिए कोको गाफ से माफी मांगी है। सबालेंका ने कहा कि उन्होंने गाफ को पत्र लिखकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारने के बाद की गई गैर पेशेवर टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने मैच के बाद कहा था कि यह परिणाम गाफ के प्रदर्शन की तुलना में उनकी अपनी गलतियों के कारण अधिक था। सबालेंका ने अब गाफ से कहा है कि मैंने अपनी भावनाओं को खुद पर हावी होने दिया। उस समय मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए मुझे बहुत खेद है। सबालेंका ने मैच 37 विनर्स लगाए थे, लेकिन गाफ की 30 सहज गलतियों की तुलना में 70 सहज गलतियां की थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।