सिनर-अलकराज की प्रतिद्वंद्विता पर फिर होंगी नजरें, यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ की होगी शुरुआत
वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों की शुरुआत रविवार से होगी। सभी फैंस की निगाहें जानिक सिनर और कार्लोस अलकराज पर होंगी। टेनिस जगत ने इन दोनों को नया सिनकराज नाम दिया है। जैसे फेडरर और नडाल को दिया था। महिला वर्ग में वीनस विलियम्स ने भी कोर्ट पर वापसी की है।
न्यूयार्क, एपी। वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों की शुरुआत रविवार से होगी, जहां एक बार फिर से सभी की नजरें वर्तमान में टेनिस जगत के दो सबसे बड़े सितारों जानिक सिनर और कार्लोस अलकराज की पर होगी। टेनिस जगत ने प्रतिद्वंद्विता को देखते इन दोनों के लिए नया नाम गढ़ा है 'सिनकराज'।
ठीक वैसे ही जैसे कभी फेडरर और नडाल के लिए 'फेडेल' कहा जाता था। पिछले सात ग्रैंडस्लैम में यही दोनों विजेता रहे हैं और कुल मिलाकर पिछले 12 में से नौ खिताब पर इन्हीं दोनों के हिस्से आए हैं। बाकी तीन सर्बिया के दिग्गज और 'फैब फोर' के इकलौते सक्रिय सदस्य नोवाक जोकोविक ने जीते हैं।
टेनिस की नई धुरी
पिछले दो ग्रैंडस्लैम फाइनल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन में सिनर और अलकराज ही भिड़े थे। रोलां गैरो में जहां अलकराज ने दो सेट के पिछड़ने के बावजूद पांच घंटे और 29 मिनट तक चले मुकाबले में खिताब जीता था। ये टेनिस इतिहास का सबसे लंबा ग्रैंडस्लैम फाइनल था। वहीं विंबलडन में सिनर ने चार सेटों में जीत दर्ज कर हिसाब बराबर किया।
इसके बाद पिछले सप्ताह ही सिनसिनाटी मास्टर्स में भी यही कहानी रही, जहां फाइनल में दोनों भिड़े लेकिन सिनर के बीमार होने के बाद खिताब अलकराज के नाम गया। अब फ्लशिंग मीडोज में 2025 यूएस ओपन का सबसे बड़ा आकर्षण यही रहेगा कि क्या सिनर और अलकराज के बीच इस टेनिस प्रतिद्वंद्विता का क्रम यूंही जारी रहेगा या फिर कोई तीसरा खिलाड़ी इनके दबदबे को तोड़ पाएगा।
शेल्टन और जोकोविक भी होंगे दावेदार
अमेरिका के 22 वर्षीय बेन शेल्टन इस समय विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। शेल्टन का इस वर्ष ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का रिकार्ड देखें तो वह सिनर और अलकराज से ही हारे हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह सिनर से, फ्रेंच ओपन में अलकराज से और विंबलडन में फिर सिनर से उन्हें हार मिली। लेकिन इस बार शेल्टन घरेलू दर्शकों के बीच इस क्रम को तोड़ने को बेताब होंगे।
वहीं, नोवाक जोकोविक की दावेदारी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हार्डकोर्ट पर जोकोविक का रिकार्ड शानदार रहा है, लेकिन ड्रा देखें तो उनके लिए संभावित क्वार्टर फाइनल में टेलर फ्रिट्ज, सेमीफाइनल में अलकराज और फाइनल में सिनर का सामना करना उनके लिए आसान नहीं होगा।
महिला ड्रॉ में रोमांच बरकरार
पुरुषों के विपरीत इस वर्ष महिला वर्ग में कोई दो खिलाड़ी हावी नहीं दिख रहीं। पिछले पांच ग्रैंडस्लैम पांच अलग खिलाड़ियों ने जीते हैं, इगा स्वियातेक, कोको गफ, मेडिसन कीज, एरिना सबालेंका और बारबोरा क्रेजिकोवा। इस बार स्वियातेक, गफ और सबालेंका को खिताब के प्रमुख दावेदारों में गिना जा रहा है। 45 वर्षीय वीनस विलियम्स भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए एक बार फिर कोर्ट पर उतरेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।