सिंगल्स सितारों पर भारी पड़ी अनुभवी जोड़ियां, मिक्स्ड डबल्स में हारे अलकराज-राडुकानू समेत बड़े नाम
अनुभवी डबल्स खिलाड़ियों का जादू एक बार फिर सिंगल्स स्टारडम पर भारी पड़ा। यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स के नए प्रारूप में गत चैंपियन आंद्रेया वावासोरी और सारा एरानी की इतालवी जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं सिंगल्स के सितारों को हार का सामना करना पड़ा।
न्यूयार्क, रायटर। अनुभवी डबल्स खिलाड़ियों का जादू एक बार फिर सिंगल्स स्टारडम पर भारी पड़ा। यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स के नए प्रारूप में गत चैंपियन आंद्रेया वावासोरी और सारा एरानी की इतालवी जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। वावासोरी-एरानी ने पहले दौर में 2022 विंबलडन सिंगल्स चैंपियन एलेना रिबाकिना और उनके अमेरिकी जोड़ीदार टेलर फ्रिट्ज को 4-2, 4-2 से हराया।
इसके बाद क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कैरोलीना मुचोवा और आंद्रे रुबलेव को 4-1, 5-4(4) से हराकर अंतिम चार में कदम रखा। यह जोड़ी वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में उतरी थी। टूर्नामेंट के नए प्रारूप के चलते पहली बार मिक्स्ड डबल्स को मुख्य ड्रा से पांच दिन पहले आयोजित किया जा रहा है, जिससे दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आर्थर ऐश स्टेडियम खचाखच भरा नजर आया। वावासोरी ने कहा, दूसरे मैच में पूरा स्टेडियम भरा देखना शानदार था।
डेनिएल-हैरिसन की जोड़ी से होगा सामना
इससे डबल्स को अधिक पहचान मिल रही है। हम उन सभी डबल्स खिलाड़ियों के लिए खेल रहे हैं, जो यहां नहीं आ सके। अब यह इतालवी जोड़ी सेमीफाइनल में डेनिएल कोलिंस और क्रिश्चियन हैरिसन का सामना करेगी, जिन्होंने सनसनीखेज प्रदर्शन कर बेन शेल्टन और टेलर टाउनसेंड को 4-1, 5-4(2) से मात दी। दूसरी ओर, महिला सिंगल्स की मौजूदा चैंपियन इगा स्वियातेक और नार्वे के कैस्पर रूड ने भी बेहतरीन तालमेल दिखाया।
उन्होंने अपने पहले मैच में अमेरिकी जोड़ी मैडिसन कीज और फ्रांसेस टियाफो को 4-1, 4-2 से हराया। इसके बाद ग्रैंड स्लैम डबल्स फाइनलिस्ट कैटी मैकनेली और लोरेंजो मुसेत्ती को भी सीधे सेटों में 4-1, 4-2 से परास्त कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। स्वियातेक और रूड अब शीर्ष वरीय अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी जेसिका पेगुला और जैक ड्रेपर से होगी। इस जोड़ी ने पहले मिर्रा आंद्रेएवा और दानिल मेदवेदेव को 4-1, 4-1 से रौंदा।
अलकराज और राडुकानू को मिली हार
इससे पहले उन्होंने सनसनीखेज अंदाज में पांच बार के ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन कार्लोस अलकराज और पूर्व यूएस ओपन चैंपियन एमा राडुकानू को को हराकर खलबली मचा दी थी। इस बार यूएस ओपन में मिक्स्ड डबल्स को हालीवुड आफ मिक्स्ड डबल्स कहा जा रहा है। दर्शकों की भारी भीड़ इसका साक्षी बनी। फ्लशिंग मीडोज के बाहर लंबा जाम लग गया और कई दर्शक टैक्सी छोड़कर पैदल ही बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर पहुंचे।
हालांकि टूर्नामेंट से ठीक पहले विश्व नंबर एक जानिक सिनर की बीमारी के कारण वापसी ने थोड़ी निराशा भी दी। उनकी जगह कोलिंस और हैरिसन को ड्रॉ में शामिल किया गया और उन्होंने मौके का शानदार फायदा उठाकर सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।