Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Australian Open: क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे अलकराज-जोकोविच, मेदवेदेव पर लगा जुर्माना

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 09:38 PM (IST)

    नोवाक जोकोविच ने रविवार को 24वीं वरीयता प्राप्त जिरी लेहेका को 6-3 6-4 7-6(4) से हराया। अपनी जीत के साथ जोकोविच ने अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी अलकराज के साथ हार्ड कोर्ट पर पहली ग्रैंड स्लैम भिड़ंत के दरवाजे खोल दिए जो इससे पहले जैक ड्रेपर से 7-5 6-1 से आगे थे जब ड्रेपर अपने चौथे दौर के मुकाबले से रिटायर हो गए थे।

    Hero Image
    क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे अलकराज-जोकोविच। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्व नंबर एक नोवाक जोकोविच ने एक और मास्टरक्लास प्रदर्शन करते हुए रविवार को राड लेवर एरिना में 24वीं वरीयता प्राप्त जिरी लेहेका को 6-3, 6-4, 7-6(4) से हराया। उनकी दो घंटे 39 मिनट की जीत का मतलब है कि उन्होंने हार्ड-कोर्ट मेजर में 15 मेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के रोजर फेडरर के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी जीत के साथ जोकोविच ने अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी अलकराज के साथ हार्ड कोर्ट पर पहली ग्रैंड स्लैम भिड़ंत के दरवाजे खोल दिए, जो इससे पहले जैक ड्रेपर से 7-5, 6-1 से आगे थे जब ड्रेपर अपने चौथे दौर के मुकाबले से रिटायर हो गए थे। जोड़ी की लेक्सस एटीपी हेड-टू-हेड सीरीज में जोकोविच अलकराज से 4-3 से आगे हैं, हालांकि अलकराज ने मेजर में जोड़ी के तीन पिछले मुकाबलों में से दो जीते हैं।

    मेंस वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना 12वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पाल से होगा। ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में दो बार के उपविजेता रहे ज्वेरेव ने उगो हंबर्ट को 6-1, 2-6, 6-3, 6-2 से जबकि पाल ने एलेजांद्रो डेविडोविक फोकिना को 6-1, 6-1, 6-1 से हराया।

    सबालेंका लगातार तीसरे क्वार्टर फाइनल में

    दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अरीना सबालेंका ने रविवार को मीरा आंद्रीवा को 6-1, 6-2 से हराकर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह जीत सबालेंका की ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 18वीं जीत थी। मेलबर्न पार्क में जीत का सिलसिला जारी रहने से वह इस दशक में आस्ट्रेलियाई ओपन में विक्टोरिया अजारेंका की बराबरी पर आ गई हैं।

    2020 से सबालेंका अब तक खेले गए 15 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में से 11 में क्वार्टर फाइनल या उससे बेहतर तक पहुंच चुकी हैं, जिसमें लगातार नौ क्वार्टर फाइनल शामिल हैं।

    गफ और बडोसा की भिड़ंत तय

    नंबर तीन वरीयता प्राप्त कोको गफ को रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी की। उन्होंने राड लेवर एरिना में हाल ही में मां बनीं बेलिंडा बेनकिक पर 5-7, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की। गफ ने स्विट्जरलैंड की 2021 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेनकिक के विरुद्ध अपने अंतिम-16 मैच में सत्र का अपना पहला सेट गंवा दिया।

    हालांकि, अमेरिकी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए दो घंटे और 26 मिनट में जीत दर्ज की और अपने 2025 के जीत-हार के रिकार्ड को 9-0 तक बढ़ाया।वह 2012-2013 में विक्टोरिया अजारेंका के बाद से एक सत्र में लगातार 9-0 की शुरुआत करने वाली पहली महिला भी बनीं। डब्ल्यूटीए के अनुसार, 20 वर्षीय गफ 1992-1993 में मोनिका सेलेस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम आयु की महिला भी हैं।

    गफ ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

    2023 यूएस ओपन चैंपियन गफ ने प्रमुख आयोजनों में सफलता की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपने आठवें करियर ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस सदी में अब तक, केवल मारिया शारापोवा (12), सेरेना विलियम्स और किम क्लिस्टर्स (नौ-नौ) ने 21 वर्ष की आयु से पहले गफ से अधिक महिला सिंगल्स ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। गफ अब लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर हैं, पिछले वर्ष फाइनल फोर में उन्हें अंतिम चैंपियन अरीना सबालेंका से हार का सामना करना पड़ा था।

    नंबर 11 वरीयता प्राप्त स्पेन की पाउला बडोसा गफ की क्वार्टर फाइनल प्रतिद्वंद्वी होंगी। स्पेन की इस खिलाड़ी ने रविवार को अपने चौथे दौर के मैच में सर्बिया की ओल्गा डैनिलोविक को 6-1, 7-6 (2) से हराया। उनका आमना-सामना तीन-तीन जीत के साथ बराबरी पर है, हालांकि गफ ने पिछले वर्ष अपने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।

    बोपन्ना-शुआई की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में मेलबर्न

    अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ने रविवार को दूसरे दौर के मैच में वाकओवर मिलने के बाद आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।बोपन्ना और शुआई का मुकाबला अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था, लेकिन यह चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी खेलने के लिए नहीं उतरी।

    इससे भारतीय-चीनी जोड़ी कोर्ट पर उतरे बिना ही अंतिम आठ में पहुंच गई। बोपन्ना और शुआई का अगला मुकाबला हंगरी की टिमिया बाबोस और अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो तथा ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।बोपन्ना और शुआई की जोड़ी ने इससे पहले अपने शुरुआती मैच में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और क्रोएशिया के इवान डोडिक को 6-4, 6-4 से हराया था।

    मेदवेदेव पर लगा जुर्माना

    ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दो दौर के दौरान कैमरा और रैकेट को तोड़ने के लिए डेनिल मेदवेदेव पर कुल 65.79 लाख रुपये (76,000 अमेरिकी डालर) का जुर्माना लगाया गया है। मेदवेदेव के अप्रत्याशित दूसरे दौर से बाहर होने के दो दिन बाद, आस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों द्वारा रविवार को जुर्माना प्रकाशित किया गया।

    2021 के यूएस ओपन चैंपियन ने 418वें रैंकिंग वाले समरेज के खिलाफ पहले दौर में जीत के दौरान अपने रैकेट से मारकर नेट में लटके एक छोटे कैमरे को नष्ट कर दिया था। पहले दौर के उल्लंघन के लिए उन पर 8.65 लाख रुपये (10,000 अमेरिकी डालर) का जुर्माना लगाया गया। वहीं, दूसरे दौर में 19 वर्षीय अमेरिकी क्वालीफायर लर्नर टियन के विरुद्ध फिर उसी तरह के व्यवहार के लिए 57.14 लाख रुपये (66,000 अमेरिकी डालर) का जुर्माना लगाया।