Apple ने समझा iPhone यूजर्स का दर्द: iOS 26 में जोड़ा बैटरी बचाने वाला ये कमाल फीचर
एप्पल ने iOS 26 डेवलपर बीटा अपडेट के साथ एक नया 'एडेप्टिव पावर' फीचर पेश किया है, जो चुनिंदा iPhones पर बैटरी बचाता है। यह फीचर केवल उन iPhones के लिए उपलब्ध है जिनमें Apple Intelligence सपोर्ट है, जैसे कि iPhone 15 Pro और Pro Max। यह फोन की परफॉर्मेंस को एडजस्ट करके बैटरी लाइफ बढ़ाता है, जैसे डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम करना। पुराने iPhones या जिनमें Apple Intelligence नहीं है, उन्हें यह फीचर नहीं मिलेगा।
Apple ने समझा iPhone यूजर्स का दर्द
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने कुछ वक्त पहले ही iOS 26 का डेवलपर बीटा अपडेट जारी किया था जिसके साथ आईफोन का लुक पूरी तरह बदल गया है। नए अपडेट के बाद UI का डिजाइन लिक्विड ग्लास जैसा हो गया है। हालांकि इस अपडेट के साथ कंपनी ने एक बहुत ही कमाल का बैटरी बचाने वाला फीचर भी पेश किया है जिसे एडेप्टिव पावर फीचर कहा जा रहा है। हालांकि कंपनी ने इसे उन चुनिंदा iPhones के लिए ही रोल आउट किया है जिसमें AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। जी हां, कंपनी ने सिर्फ कुछ खास iPhones पर ही iOS 26 के साथ ये नया बैटरी सेव करने वाला फीचर मिल रहा है।
किन iPhones को मिला एडेप्टिव पावर फीचर?
कंपनी ने इस एडेप्टिव पावर फीचर को सिर्फ iPhone 15 Pro, 15 Pro Max, iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max और 16e के लिए ही रोल आउट किया है। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, जिन iPhone में Apple Intelligence है, वो सभी यूजर्स इस नए एडेप्टिव पावर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।दरअसल, यह नया एडेप्टिव पावर फीचर आपके iPhone की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए परफॉर्मेंस एडजस्टमेंट करता है।
कैसे काम करता है यह फीचर?
Apple का कहना है कि जब आपके फोन की बैटरी का इस्तेमाल सामान्य से ज्यादा होता है, तो iPhone आपकी बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे परफॉर्मेंस एडजस्टमेंट कर सकता है, जिसमें डिस्प्ले की ब्राइटनेस को थोड़ा कम करना या कुछ एक्टिविटी में थोड़ा ज्यादा टाइम देना शामिल है। MacRumors की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फीचर आने वाले iPhone 17 Air के लिए सबसे ज्यादा यूजफुल साबित हो सकता है।
क्या पुराने iPhone पर मिलेगा ये फीचर?
अगर आपके पास पुराना iPhone 11 है या कोई ऐसा आईफोन है जिसमें Apple Intelligence का सपोर्ट नहीं है वो यूजर्स भी इस नए फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। Adaptive Power फीचर को कंपनी ने सिर्फ Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट करने वाले डिवाइस के लिए रखा है, यही वजह है कि यह फीचर आपको iPhone 15 Pro और प्रो मैक्स पर तो मिल रहा है, लेकिन इसी सीरीज के iPhone 15 पर यह फीचर नहीं मिलता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।