Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zepto की सेल में इतने सस्ते मिल रहे हैं प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर यहां देखें टॉप डील्स

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    Zepto ने इंडिया में अपने Fastest Sale Ever का दूसरा एडिशन लॉन्च किया है जो 11 सितंबर से शुरू हुआ। इस सेल में गैजेट्स फैशन होमवेयर ब्यूटी न्यूट्रिशन टॉयज और फेस्टिव एसेंशियल्स पर 90 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI और इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Zepto की Fastest Sale Ever में कई बेहतरीन डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Zepto ने भारत में अपने Fastest Sale Ever का दूसरा एडिशन लॉन्च किया, जो 11 सितंबर से शुरू हुआ और इसमें गैजेट्स, फैशन, होमवेयर, ब्यूटी, न्यूट्रिशन, टॉयज़ और फेस्टिव एसेंशियल्स जैसी कैटेगरीज पर 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ये सेल आने वाली बड़ी फेस्टिव सीजन सेल्स से पहले शुरू हुई है, जो लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स द्वारा आयोजित की जाएंगी और इसमें ग्राहकों के लिए आकर्षक डील्स और लाइटनिंग-फास्ट डिलीवरी का वादा किया गया है। एलिजिबल बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर खरीददारों को नो-कॉस्ट EMI और इंस्टैंट डिस्काउंट जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं। आपको बता दें कि Amazon और Flipkart अपनी-अपनी सेल इवेंट्स 23 सितंबर से शुरू करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zepto की Fastest Sale Ever की टॉप डील्स

    Zepto की Fastest Sale Ever 11 सितंबर से शुरू हुई और ये नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवाचौथ और दीवाली जैसे त्योहारों से पहले ऑर्गेनाइज की गई है। इस क्विक-कॉमर्स साइट ने एक सेल इंट्रोड्यूस की है, जिसमें पर्सनल गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    ऑनगोइंग Zepto Fastest Sale Ever के दौरान, ग्राहक Apple के AirPods 4 सिर्फ 9,999 रुपये में और BoAt के Airdopes Primo 699 रुपये में खरीद सकते हैं, Zepto के एक रिप्रेजेंटेटिव ने ये Gadgets 360 को कन्फर्म किया। इस सेल में Apple, OnePlus, Oppo, Nothing, Boat, Noise, JBL और Philips जैसे बड़े ब्रांड्स के डिस्काउंटेड प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।

    गौरतलब है कि AirPods 4 (बिना ANC) भारत में सितंबर 2024 में ₹12,900 में लॉन्च हुए थे, जबकि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन वाले AirPods 4 की लॉन्च प्राइस 17,900 रुपये रखी गई थी।

    Zepto ने ये भी बताया कि उसने HDFC, ICICI, Bank of Baroda, IDFC और RBL जैसे बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे एलिजिबल यूज़र्स को 5,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स मिल सकेंगे। Zepto Fastest Sale Ever में टॉप स्पेंडर्स को M.A.C., The Ordinary और Clinique जैसे ब्यूटी हैम्पर्स, Zouk हैम्पर्स और Asian द्वारा स्पॉन्सर्ड MS धोनी-साइन्ड बैट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा boAt स्पीकर्स और Skullcandy हेडफोन्स जैसे रिवार्ड्स भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: क्या 60,000 रुपये से कम में मिलेगा Samsung Galaxy S24 Ultra?