Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zee Music ने बढ़ाया YouTube और Meta के साथ समझौता, शार्ट वीडियो में यूजर्स को मिलेंगे ये कंटेंट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 08:45 PM (IST)

    जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) की Zee Music कंपनी ने Youtube और Meta के साथ अपने लाइसेंसिंग समझौते को आगे बढ़ाया है जिससे दोनों प्लेटफॉर्म कंपनी की 11000 से अधिक म्यूजिक की लाइब्रेरी से कंटेंट दिखाना जारी रख सकेंगे। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Zee Music renews licensing agreement with YouTube, Meta know details in hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मीडिया फर्म जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) की एक शाखा Zee Music कंपनी ने शुक्रवार को YouTube और Facebook की मूल कंपनी Meta के साथ अपने लाइसेंसिंग समझौते के नवीनीकरण की घोषणा की है।

    दुनिया की दो सबसे बड़ी डिजिटल कंटेंट-स्ट्रीमिंग कंपनियों के इस साझेदारी से Zee Music के 11,000 से अधिक गानों की लिस्ट से म्यूजिक कंटेंट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। डील के मुताबिक, यूजर Zee Music कंपनी की पूरी लिस्ट का इस्तेमाल YouTube के साथ-साथ Facebook और Instagram जैसे मेटा प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Youtube Short पर कर पाएंगे नये गाने इस्तेमाल

    स्टेटमेंट में कहा गया है कि दुनिया भर से भारतीय म्यूजिक में ट्यूनिंग करने वाले दर्शकों की बढ़ती संख्या के साथ अब नई म्यूजिक लाइब्रेरी यूजर को Youtube Short पर नये म्यूजिक का इस्तेमाल बढ़ायेंगी। लेटेस्ट म्यूजिक लाइब्रेरी इंडियन यूजर के लिये फायदेमंद साबित होगी।

    यूजर लेटेस्ट म्यूजिक ट्रेंड के हिसाब से शार्ट वीडियो बना पाएंगे। बयान में कहा गया है कि शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर गाने अक्सर लोकप्रिय क्रिएटर द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं। इससे यूजर के बीच लोकप्रियता बढ़ती है।

    Zee Music कंपनी ने क्रॉस किये 290 बिलियन व्यूज

    जी म्यूजिक कंपनी के म्यूजिक कलेक्शन ने पहले ही 130 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ अपने YouTube चैनलों पर 290 बिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त कर लिए हैं। जी म्यूजिक के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनुराग बेदी (Anurag Bedi) ने कहा है कि दोनों प्लेटफॉर्म हमारे लिए अमूल्य भागीदार साबित हुए हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि नए दर्शकों तक पहुँचने और नए और नए तरीकों से ऑडियंस से जुड़ने में मदद करते हैं। हम हाई क्वालिटी वाली म्यूजिक कंटेंट यूजर को देने के लिए मिलकर काम करने की आशा करते हैं।