Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube ऐप को मिला नया transcription फीचर, वीडियो-ऑडियो के साथ मिलेगी टेक्स्ट की सुविधा

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 11:27 AM (IST)

    Youtube Transcription Feature भारत में यू-ट्यूब का बड़ा मार्केट शेयर मौजूद है। इसीलिए यू-ट्यूब की तरफ से यू-ट्यूब के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स को जोड़ा जात है। ऐसा ही एक फीचरच है ट्रांसक्रिप्शन फीचर. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - YouTube official File Photo

    नई दिल्ली, आइएएनएस। गूगल (Google) ओन्ड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब (YouTube) की तरफ से एक नया वीडियो ट्रांसक्रिप्शन (Transcription Feature) फीचर पेश किया गया है। यह फीचर खासतौर पर एंड्राइड ऐप यूजर के लिए है। एंड्राइड पुलिस प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फीचर की मदद से यूजर को स्क्रीन के सामने बैठकर वीडियो स्क्रिप्ट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी। एक बार जब वीडियो लाइव होगा, तो यूजर को सिंपल शो ट्रांसक्रिप्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ट्रांसक्रिप्ट वीडियो के फॉर्मेट में उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि वीडियो स्क्रिप्ट तभी दिखेगी, जब चैनल की तरफ से ट्रांसक्रिप्ट वीडियो को अपलोड किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा खास 

    यह ट्रांसक्रिप्ट ऑप्शन यू-ट्यूब के डेस्कटॉप वर्जन की तरह ही होगा, हालांकि डेस्कटॉप की तुलना में यह काफी मोबाइल फ्रेंडली यूजर इंटरफेस के साथ आएगा। यूजर यू-ट्यूब वीडियो की पूरी स्क्रिप्ट को अपने फोन से एक्सेस कर पाएंगे। यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से या तो स्क्रिप्ट को पढ़ सकेंगे या फिर सीधे वीडियो और टाइमकोड पर जंप कर सकेंगे। लेकिन यू-टयूब के ट्रांसक्रिप्शन फीचर की समस्या यह है कि इसमें लाइनों के जरिए डायरेक्ट सर्च का ऑप्शन नहीं मिलता है। जिसकी वजह से यह फीचर डेस्कटॉप वर्जन के मुकाबले कम यूजफुल है। ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर ट्रांसक्रिप्शन वीडियो के खास हिस्सों को खोजना बहुत आसान बनाता है। 

    भारत में यू-ट्यूब का बड़ा मार्केट 

    भारत यू-टयूब का एक बड़ा मार्केट शेयर है। साल 2020 में भारत के यूट्यूबर्स ने देश के अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। यूट्यूबर्स ने 6,83,900 फुल टाइम नौकरियों के बराबर जीडीपी को मजबूत किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 40,000 से अधिक यूट्यूब चैनलों के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इनकी संख्या हर साल 45 फीसदी की दर से बढ़ रही है। देश में कम से कम 6 अंकों या इससे अधिक में कमाई करने वाले यूट्यूब चैनलों की संख्या में सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़ रही है।