Youtube पर 20 साल में 20 अरब वीडियो अपलोड, 19 सेकेंड के इस वीडियो से हुई थी शुरुआत
क्या आप जानते हैं यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो कौन-सा अपलोड हुआ था और इसकी शुरुआत कब हुई थी। तो आपको बता दें YouTube.com वेबसाइट की शुरुआत वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी 2005 को हुई थी और इसके बाद 23 अप्रैल को इस प्लेटफॉर्म पर पहला वीडियो Me at the Zoo शेयर किया गया था। चलिए इसके बारे में जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के दीवाने आपको हर तरफ मिल जाएंगे। ये प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट से लेकर नई नई चीजें सिखने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन गया है। वहीं, बुधवार को कंपनी ने बताया है कि इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 20 अरब से ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके हैं। इसकी शुरुआत दो दशक पहले सिर्फ एक डिनर पार्टी में हुई बातचीत से हुई थी और आज इस प्लेटफॉर्म ने इतनी बड़ी अचीवमेंटहासिल की है। चलिए इसके बारे में जानें...
ये था यूट्यूब का पहला वीडियो
बता दें कि यूट्यूब की नींव 2005 में पेपाल के फॉर्मर एम्प्लाइज स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने रखी थी। YouTube.com वेबसाइट की शुरुआत वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी 2005 को हुई थी और इसके बाद 23 अप्रैल को इस प्लेटफॉर्म पर पहला वीडियो 'Me at the Zoo' शेयर किया गया था। जावेद करीम ने 19 सेकेंड का ये वीडियो पोस्ट किया जो अभी तक 356 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
हर दिन होते हैं इतने वीडियो अपलोड
कंपनी ने इस खास दिन पर जानकारी देते हुए बताया है कि यूट्यूब पर रोजाना ऑन एवरेज 2 करोड़ वीडियो अपलोड होते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर अब म्यूजिक वीडियो से लेकर पॉडकास्ट, ट्यूटोरियल, पोलिटिकल एडवरटाइजिंग और कॉन्सर्ट क्लिप्स और कई के वीडियोस आपको देखने को मिल जाएंगे।
वहीं, मार्केट रिसर्च कंपनी Statista ने बताया है कि यूट्यूब ने पिछले साल पूरी दुनिया में 2.5 अरब व्यूअर्स तक अपनी पहुंच बनाई है। जबकि म्यूजिक और प्रीमियम टियर के 100 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।
नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म को दे रहा टक्कर
जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब के शुरुआती दिन काफी खराब रहे हैं और कंपनी को काफी विवादों का सामना कर पड़ा है। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ कंटेंट की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि वक्त के साथ कंपनी ने कुछ कड़े नियम बनाए और इस पर अच्छे से कंट्रोल किया।
आज के टाइम में ये वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी और अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे रहा है। वहीं प्लेटफॉर्म का शॉर्ट वीडियो फीचर टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स को टक्कर दे रहा है।
यह भी पढ़ें: YouTube ने लॉन्च किया Premium Lite प्लान, कम कीमत में देखने को मिलेगा ad-Free कंटेंट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।