YouTube Picture-in-Picture Mode अब मिलेगा iphone और ipad यूजर्स को भी
YouTube ने iPhone और iPad के यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड देना शुरू करना शुरू कर दिया है। यूट्यूब वीडियो एक मिनी प्लेयर में चलता रहेगा और आप अन्य ऐप्स का उपयोग भी साथ में कर सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। YouTube ने भारत सहित पूरी दुनिया भर में iPhone और iPad पर सभी YouTube Subscribers के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड शुरू करना शुरू कर दिया है। iPhone और iPad यूजर्स अपने डिवाइस पर अन्य ऐप्स का उपयोग करते हुए YouTube पर एक फ़्लोटिंग विंडो के जरिये मिनी-प्लेयर में वीडियो देख सकेंगे।
किन्हें मिलेगा ये फीचर
- कंपनी के मुताबिक, जो यूजर्स iOS और iPadOS 15.0 या इससे ऊपर का वर्जन चला रहे हैं, उन्हें ही यह नया फीचर YouTube की iOS ऐप में मिलेगा। हालांकि Google ने पिछले साल जून में iOS पर YouTube यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की घोषणा की थी। जैसा कि YouTube ने एक पोस्ट में घोषणा की थी,पिक्चर-इन-पिक्चर मोड ने विश्व स्तर पर अधिक लोगों और उपकरणों (devices) के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
- हालाँकि, YouTube ने यह भी उल्लेख किया है कि PiP मोड केवल YouTube प्रीमियम Subscribers के लिए iPhone और iPad पर संगीत और गैर-संगीत सामग्री (कंटेंट) दोनों के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि यह सुविधा अमेरिका में YouTube के गैर-प्रीमियम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगी। गैर-प्रीमियम यूजर्स के पास गैर-संगीत सामग्री के लिए ही PiP फीचर उपलब्ध होगा।
iPhone, iPad पर YouTube पर पिक्चर-इन-पिक्चर का उपयोग कैसे करें
जिन यूजर्स के पास नया अपडेट आ चुका है, उन्हें iPhone और iPad पर YouTube app खोलनी है। इसके बाद अपनी स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करके या होम बटन दबाकर YouTube ऐप को छोड़ कर PiP मोड का उपयोग करना होगा। यूट्यूब वीडियो मिनी-प्लेयर में चलता रहेगा और आप अन्य ऐप्स का उपयोग भी फोन में साथ साथ कर सकते हैं।
Android पर यह फीचर पहले से उपलब्ध है
गौरतलब है कि YouTube PiP फीचर Android Oreo के बाद से ही सभी वर्जन पर उपलब्ध है। इसलिए android यूजर्स पहले से ही इस फीचर का लुत्फ उठा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।