पुराने iPhone और iPad पर अब नहीं चलेगा YouTube, गूगल ने जारी किया अपडेट!
गूगल ने चुपचाप यूट्यूब ऐप का नया अपडेट जारी किया है जो पुराने iPhone और iPad के लिए सपोर्ट खत्म कर रहा है। iOS 15 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर यूट्यूब अब नहीं चलेगा। iPhone 6s iPhone 6s Plus iPhone 7 और पहली पीढ़ी के iPhone SE पर अब यूट्यूब ऐप अपडेट नहीं होगा। iPad Air 2 और iPad mini 4 भी प्रभावित होंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी किसी पुराने आईफोन या आईपैड पर यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल गूगल ने चुपचाप एक नया ऐप अपडेट जारी कर दिया है जो कई पुराने iPhone और iPad के लिए सपोर्ट को खत्म कर रहा है। आसान शब्दों में कहें तो लेटेस्ट 20.22.1 वर्जन के साथ यूट्यूब ऐप अब आपके iOS 15 से पुराने OS पर काम नहीं करेगा। यानी आपको अपने डिवाइस को कम से कम iOS 16 या उसके बाद के वर्जन में अपग्रेड करना होगा, जो उन Apple डिवाइस के लिए एक्सेस को काट देता है जो iOS 15 से आगे अपग्रेड नहीं कर सकते।
इन iPhone, iPad मॉडल्स पर नहीं चलेगा YouTube
इस हिसाब से देखा जाए तो अब आप iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus या पहली पीढ़ी के iPhone SE पर YouTube ऐप को इंस्टॉल या अपडेट नहीं कर पाएंगे। iPod Touch 7th जनरेशन के लिए भी सपोर्ट खत्म हो गया है, जो iOS 15 पर ही अटका हुआ है। जबकि iPad की बात करें तो YouTube अब iPadOS 16 या उसके बाद के वर्जन पर ही काम करेगा, जो iPad Air 2 और iPad mini 4 जैसे मॉडल को पीछे छोड़ देता है।
यूजर्स के पास अब ये ऑप्शन
यूट्यूब का ऐप तो अब इन डिवाइस पर नहीं चलेगा, लेकिन फिर भी यूजर्स के पास m.youtube.com पर जाकर मोबाइल ब्राउजर के जरिए प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का ऑप्शन है। हालांकि ऐप में मिलने वाले कई फीचर्स वेब पर नहीं मिलते। यानी आसान नेविगेशन, ऑफलाइन डाउनलोड और यूट्यूब लाइव जैसे फीचर्स आपको वेब पर नहीं मिलेंगे जिससे आपका यूजर एक्सपीरियंस खराब हो सकता है।
एप्पल ने भी हटाया सपोर्ट
यह बदलाव दिखा रहा है कि डेवलपर्स ज्यादा एडवांस सॉफ्टवेयर वाले नए डिवाइस पर फोकस कर रहे हैं। पुराने iPhone के लिए सपोर्ट छोड़ने का यूट्यूब का फैसला लगभग उसी टाइम आया है जब Apple ने ऑफिशियल तौर पर iPhone 6 को 'अप्रचलित' करार दिया जिसका मतलब है कि यह अब ऑफिसियल चैनल्स के जरिए रिपेयर या सर्विस के लिए एलिजिबल नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।