Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube Music Web में जल्द मिलेगा नया डिजाइन, जानिए कितना बदल जाएगा यूजर एक्सपीरिएंस

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 09:37 PM (IST)

    YouTube Music की डिजाइन को नया रूप दिया है। Google के स्वामित्व वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का नया डिजाइन यूजर्स को navigation drawer के साथ Playlists को तुरंत एक्सेस करने में सक्षम बनाता है।कंपनी इस रिडिजाइनिंग को स्टेप्स में रोल आउट कर रही है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    YouTube Music is getting a new design on the web

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। YouTube Monetization Rules में बदलाव करने के बाद कंपनी अपने वेब प्लेटफॉर्म YouTube Music की डिजाइन को नया रूप दिया है। Google के स्वामित्व वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का नया डिजाइन यूजर्स को navigation drawer के साथ Playlists को तुरंत एक्सेस करने में सक्षम बनाता है। आइए इसमें हुए बदलाव के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Youtube Music में हुए ये बदलाव

    कंपनी इस रिडिजाइनिंग को स्टेप्स में रोल आउट कर रही है। इस रीडिजाइन से पता चलता है कि 'Home', 'Explore' और 'Library' टैब को स्क्रीन के टॉप से बाईं ओर स्थानांतरित किया गया है। ये YouTube वेबसाइट डिजाइन के समान है। कथित तौर पर ये तीन मेन सेगमेंट और एक नेविगेशन ड्रॉअर में दिखाई देंगे। वहीं, drawer में एक "New playlist" विकल्प भी होगा जो यूजर्स को प्लेलिस्ट बनाने में मदद करेगा।

    एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नेविगेशन पैनल यूजर्स को पसंद किए गए म्यूजिक और नए (पॉडकास्ट) एपिसोड के साथ 50 हालिया प्लेलिस्ट को टॉप पर पिन करने की अनुमति देगा। जानकारी है कि 'Search' टैब को एक full-fledged search bar में विस्तारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, सभी फिल्टर - 'Workout', 'Relax', 'Podcasts', 'Energize', 'Commute'और 'Focus' को सर्च बार के ठीक नीचे रखा जाएगा।

    YouTube Music क्या नहीं बदला?

    YouTube Music के होमपेज पर कुछ एलीमेंट्स को समान रखा गया है। इनमें Cast option, recommendations tabs और menu to access accounts को दाईं ओर ही रखा गया है। अपडेट के बाद, लाइब्रेरी टैब में अब टॉप पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू देख पाएंगे, जो यूजर्स को चार अलग-अलग विकल्पों के बीच स्विच करने में सक्षम बनाता है। इसमें लाइब्रेरी, डाउनलोड और डिवाइस फाइलें शामिल हैं। इसके टॉप पर लाइब्रेरी टैब के दाईं ओर 'History', 'Cast', 'Search' और 'Account' ऑप्शन उपलब्ध हैं।