Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube ने पेश किया Youth Digital Wellbeing Initiative, बच्चों के लिए सेफ और क्वालिटी कंटेंट पर रहेगा फोकस

    YouTube बच्चों के लिए सेफ और सुरक्षित कंटेंट पर फोकस कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने खास पहल Youth Digital Wellbeing शुरू की है। इसके जरिए कंपनी कंपनी ने दुनियाभर के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स ChuChu TV Khan Academy Moonbug The Pinkfong Company और WildBrain के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी का फोकस है वह बच्चों के लिए सेफ और सुरक्षित कंटेंट ऑफर करेगा।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 24 Mar 2025 08:29 PM (IST)
    Hero Image
    बच्चों के लिए सेफ बनेगा यूट्यूब शुरू की खास पहल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। YouTube ने बच्चों के लिए सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण कंटेंट प्रोवाइड करने के लिए Youth Digital Wellbeing Initiative शुरू की है। यूट्यूब की इस पहल में 10 देशों के 12 से अधिक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हुए हैं। इसके जरिए YouTube बच्चों को बेहतर और सुरक्षित ऑनलाइन एक्सपीरियंस ऑफर करने पर काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Youth Digital Wellbeing Initiative

    YouTube शुरू से ही बच्चों की डिजिटल सिक्योरिटी को लेकर चिंतित है। Youth Digital Wellbeing Initiative के जरिए यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर बच्चों के लिए क्वालिटी कंटेंट बढ़ा कर हानिकारक कंटेंट से दूर रखना चाहता है। इसके लिए YouTube ने पहले ही कई प्रयास किए हैं, जो नीचे लिखे हुए हैं।

    • YouTube Kids - बच्चों के लिए सेफ और इंटरैक्टिव कंटेंट प्लेटफॉर्म।
    • Supervised Experiences - बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखने में पेरेंट्स के लिए हेल्पफुल टूल।
    • American Psychological Association के साथ पार्टनरशिप में यूट्यूब ने ऑनलाइन टाइम मैनेजमेंट गाइड तैयार किया है।

    यूट्यूब ने Youth Digital Wellbeing Initiative के तहत दुनिया भर के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ पार्टनरशिप की है। YouTube का कहना है कि लोकल स्तर पर कंटेंट डेवलपमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन से इस प्लेटफॉर्म को बच्चों के लिए और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

    बच्चों के लिए सेफ बनेगा यूट्यूब

    YouTube अपनी इस पहल के जरिए बच्चों की सेफ्टी और डिजिटल सिक्योरिटी के लिए कई कदम उठा रहा है। वह ऐज ग्रुप को टारगेट करते हुए बच्चों और किशोरों की जरूरत के मुताबिक कंटेंट डेवलप करेगा। इसके साथ ही 18+ और इससे मिलते जुलते कंटेंट और हिंसक दृश्यों को डिफॉल्ट सेटिंग्स में लिमिट करेगा। इसके साथ ही पेरेंट्स के लिए मीडिया लिटरेसी के लिए भी काम करेगा।

    क्वालिटी कंटेंट को बढ़ावा

    YouTube बच्चों के लिए क्वालिटी कंटेंट को बढ़ावा देगा। इसमें शिक्षाप्रद, मनोरंजक और सेफ कंटेंट को बेहतर रैंकिंग के साथ हेल्दी स्क्रीन टाइम को प्रोत्साहित करेगा। इसके साथ ही वह संवेदनशील और हानिकारक कंटेंट को कम उम्र के यूजर्स के लिए लिमिट करेगा।

    इन कंपनियों के साथ की पार्टनरशिप

    यूट्यूब ने अपनी इस पार्टनरशिप के लिए ChuChu TV, Khan Academy, Moonbug, The Pinkfong Company, WildBrain, Miraculous Corp, TV Cultura, और The Wiggles जैसी पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप की है।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp स्टेटस पर Spotify से म्यूजिक शेयर कर पाएंगे, सबसे पहले इन यूजर्स को मिलेगा अपडेट