Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Youtube ने क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर Go Live Together, जानिए इसके बारे में सब कुछ

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 03:01 PM (IST)

    Youtube ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Go Live Together के नाम से एक नया फीचर लांच कर दिया है. यह लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर बनाया है. जानिये इस फीचर के बारे में विस्तार से.

    Hero Image
    Youtube Photo Credit - Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। YouTube: Google के लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो प्लेटफोर्म Youtube ने एक नया फीचर Go Live Together लांच कर दिया है। यह नया फीचर चुनिंदा कंटेंट क्रिएटर्स को एक अतिथि को आमंत्रित करने और उनके साथ लाइव होने की अनुमति देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ये Go Live Together

    YouTube ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिये इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह सुविधा कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स तक ही उपलब्ध रहेगी। हम उम्मीद करते हैं कि क्रिएटर्स जल्द ही Go Live Together का इस्तेमाल कर सकेंगे।"

    कहां मिलेगा ये फीचर

    यह सुविधा आपको सिर्फ स्मार्टफ़ोन पर ही मिलेगी क्योंकि YouTube ने इसे डेस्कटॉप वर्जन के लिए लांच नहीं किया है। हालांकि डेस्कटॉप पर क्रिएटर्स किसी मेहमान के साथ लाइव स्ट्रीम शेड्यूल कर सकते हैं। फिर बाद में अपने फ़ोन के जरिये लाइव हो सकते हैं।

    Youtube Go Live Together फीचर कैसे काम करेगा

    रिपोर्ट के अनुसार किसी मेहमान को निमंत्रण करने के बाद उनकी स्ट्रीम उन्हीं के ऊपर दिखेगी। इस नए फीचर के जरिये यूट्यूब क्रिएटर्स को अपने लाइव स्ट्रीम पर मौजूद अतिथि को बदलने की अनुमति भी मिलेगी। हालाँकि लाइव स्ट्रीम के समय उनके पास केवल एक ही व्यक्ति उपलब्ध हो सकता है। YouTube Studio में सिर्फ़ क्रिएटर ही लाइव स्ट्रीम का विश्लेषण देख सकता है।

    Youtube के दिशा निर्देश पालन करना जरूरी

    YouTube ने यह साफ़ किया है कि लाइव स्ट्रीम के दौरान होस्ट ही चैनल पर चल रहे लाइव कंटेंट के लिए ज़िम्मेदार होगा। इसके साथ ही उसे यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि वह खुद और अतिथि अपने कंटेंट के लिए सभी समुदाय दिशानिर्देशों, कॉपीराइट नीति और अन्य सभी लागू नीतियों में YouTube की सभी शर्तों का पालन करें। 

    Youtube Go Live Together कैसे इस्तेमाल करें

    • सबसे पहले अपने फ़ोन में YouTube ऐप को खोलें।
    • इसके बाद नीचे से Create + Go Live Together पर टैप करें।
    • फिर स्ट्रीम की जानकारी एंटर करें जिसमें टाइटल, विवरण (description),मुद्रीकरण सेटिंग्स (monetisation settings),थंबनेल और विसिबिलिटी सेटिंग्स शामिल हैं।
    • इसके बाद Done पर टैप करें

    • अब को-स्ट्रीमर के रूप में किसी मेहमान को आमंत्रित करने का ऑप्शन चुनें।
    • इसके बाद किसी अतिथि को आमंत्रित करने का विकल्प चुनें।
    • अब उसी लिंक को कॉपी करें और अपने आमंत्रण देने वाले अतिथि को मैसेज या ईमेल के जरिये भेजे दें।
    • इसके बाद आपका मेहमान भेजे गए लिंक पर टैप करेगा और प्रतीक्षा कक्ष (Waiting Room) में प्रतीक्षा करेगा।
    • अब जब आप पूरी तैयार हो जाएं, तभी आपने गो लाइव बटन पर टैप करना है।
    • अगर अगर आपका को-स्ट्रीमर प्रतीक्षा कक्ष में इंतज़ार कर रहा है तो आपके को -स्ट्रीमर के शामिल होने की जानकारी भी आपको दी जाएगी।
    • अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए Add बटन को सिलेक्ट करें।
    • यहां आपका काम ख़त्म हुआ, जिसके बाद आप लाइव हो सकेंगे। 

    यह भी पढ़ें- WhatsApp पर फोटो ऐसे ब्लर कर भेजें अपने मित्रों को, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका 

    Tech Weekly Report: जानिए पिछले हफ्ते टेक की दुनिया में क्या क्या रहा खास

    comedy show banner
    comedy show banner