YouTube AI Feature: वीडियो से जुड़े सवालों का जवाब पाना हुआ आसान, नया Ask Button आएगा यूजर के काम
YouTube New Feature गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। यूट्यूब के इस नए फीचर के साथ यूजर्स वीडियो से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। इसी के साथ यूजर्स के लिए कमेंट्स नेविगेट करना भी आसान होगा। दरअसल यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक कनवर्सेशनल एआई की टेस्टिंग कर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।
यूट्यूब के इस नए फीचर (YouTube AI Feature) के साथ यूजर्स वीडियो से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। इसी के साथ यूजर्स के लिए कमेंट्स नेविगेट करना भी आसान होगा। दरअसल, यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक कनवर्सेशनल एआई की टेस्टिंग कर रहा है।
यूट्यूब पर यूजर को मिलेगा नया आस्क बटन
यूट्यूब पेज पर एक नए आस्क बटन (Ask button) के साथ इस नए फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फीचर के साथ यूजर एआई के साथ इंरेक्ट कर वीडियो से जुड़े कंटेंट के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकेगा।
किसी वीडियो को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब यूजर को लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language models) द्वारा जनरेट किए गए कंटेंट के साथ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः YouTube वीडियो शेयर करने से पहले इस Blue Tick को करें इनेबल, दोस्त की आंखों के सामने होगा एक खास नजारा
यूट्यूब का आस्क बटन कैसे करेगा काम
यूट्यूब का आस्क बटन किसी वीडियो को देखते हुए इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी वीडियो को देखते हुए ask about this video या recommend related content प्रॉम्प्ट के साथ वीडियो के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
ऐड्स दिखाने के लिए नहीं होगा फीचर का इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि इस टूल के साथ यूजर की क्वेरी और फीडबैक को भी सबमिट करवाया जाएगा। इस डेटा के साथ यूजर को बेहतर सर्विस देने की कोशिश की जाएगी। यूजर्स की क्वेरी को 30 दिन बाद ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाएगा।
कंपनी ने साफ किया है कि यूजर की कनवर्सेशन का इस्तेमाल उन्हें ऐड्स दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा। अगर यूजर को किसी तरह का बदलाव देखने को मिलता है तो कंपनी द्वारा यूजर को इस बदलाव की जानकारी दी जाएगी।
कंपनी का यह फीचर यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो चुका है। आस्क फीचर फिलहाल कुछ इंग्लिश वीडियो पर ही काम करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।