Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube Premium के भारत में बढ़ गए दाम; दो नए प्लान ला रही है कंपनी

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 03:10 PM (IST)

    YouTube अपने कस्टमर्स के लिए प्रीमियम की सुविधा लाता है। इसके तहत यूजर कुछ पैसे देकर प्लेटफॉर्म की खास सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल नई जानकारी सामने आई है कि कंपनी ने अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसमें YouTube ने फैमिली इंडिविजुअल और स्टूडेंट्स के प्लान को शामिल किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    YouTube प्रीमियम प्लान की बढ़ी कीमत, फैमिली से लेकर सिंगल यूजर सब होंगे प्रभावित

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। YouTube गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है, जिसका इस्तेमाल लाखों यूजर करते हैं। कंपनी ने अपने प्रीमियंम प्लान की कीमतों को भी बढ़ा दिया है। बता दें कि यूट्यूब अपने कस्टमर्स के लिए फ्री प्लान भी लाता है। इसके अलावा यूजर के पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में अब इन प्लान की कीमतों में वृद्धि हुई है। इसमें कंपनी के इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट्स सहित सभी प्लान शामिल है, जिन्हें काफी महंगी कर दिया गया हैं। यहां हम इन सभी प्लान के बारे में जानेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    क्या है यूट्यूब प्रीमियम?

    • YouTube प्रीमियम के साथ, ग्राहकों को वीडियो की ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।
    • इसके साथ ही बैकग्राउंड में वीडियो देखने या म्यूजिक सुनने की क्षमता को भी इसमें जोड़ा गया है।
    • कंपनी ने पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड और बेहतर हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे सुविधाएं भी प्रीमियम सुविधा के साथ जोड़ी है।

    यह भी पढ़ें- Google Gmail पर मेल का रिप्लाई करना हुआ आसान, बिना नई स्क्रीन ओपन किए होगा अब काम

    YouTube प्रीमियम की कीमत में बढ़ोतरी

    • आपको बता दें कि YouTube ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को पहले ही अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।
    • इसके तहत इंडिविजुअल प्लान की कीमतों को 129 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 149 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
    • वहीं फैमिली फ्लान की कीमत को 189 रुपये से बढ़कर 299 रुपये हो गई है। यहां हम सभी प्लान को लिस्ट कर रहे हैं , जो आपके लिए मददगार होगा।
    प्लान पुरानी कीमत(रुपये) नई कीमत(रुपये) कितने बढ़े दाम(रुपये)
    स्टूडेंट्स (मंथली) 79 89 10
    इंडिविजुअल (मंथली) 129 149 20
    फैमिली ( मंथली )  189 299 110
    इंडिविजुअल प्रीपेड (मंथली) 139 159 20
    इंडिविजुअल प्रीपेड (क्वॉटर्ली) 399 459 60
    इंडिविजुअल प्रीपेड (एनुअल) 1290 1490 200

    यह भी पढ़ें - मुझे अफसोस है... कोविड से जुड़े पोस्ट हटाने के लिए फेसबुक पर दवाब बनाया गया- मार्क जुकरबर्ग