Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 फरवरी से IMPS के जरिये भेज पाएंगे 5 लाख रुपये, बेनिफिशियरी की इन डिटेल की होगी जरूरत

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 08:06 PM (IST)

    इस नए बदलाव के साथ 1 फरवरी से ग्राहकों को आईएमपीएस के जरिये 5 लाख रुपये ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। ये लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए पैसे भेजने वाले को प्राप्तकर्ता की कई सारी जानकारी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि बैंक का नाम और मोबाइल नंबर से ही पैसे भेज पाएंगे। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    IMPS के जरिये भेज पाएंगे 5 लाख रुपये

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) 1 फरवरी से तत्काल भुगतान सेवा यानी (IMPS) के लिए नियमों बदलाव करने वाली है। अक्टूबर में साझा किए गए एनपीसीआई के परिपत्र के अनुसार ग्राहक 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकेंगे। 1 फरवरी से शुरू होने नियम के मुताबिक लाभार्थी की सीमित डिटेल के साथ बैंक खाते में पैसे भेज पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नया IMPS

    तत्काल भुगतान सेवा यानी (IMPS) एक 24x7 त्वरित घरेलू फंड ट्रांसफर प्रणाली है। इस ऑनलाइन बैंक खाता हस्तांतरण प्रणाली ने भारत के वित्तीय परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें ग्राहकों को कम समय में सटीकता और तेजी के साथ बैंकों के बीच वास्तविक समय में फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है।

    भेज पाएंगे 5 लाख रुपये

    इस नए बदलाव के साथ 1 फरवरी से ग्राहकों को आईएमपीएस के जरिये 5 लाख रुपये ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। ऐसा लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए पैसे भेजने वाले को प्राप्तकर्ता की कई सारी जानकारी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि बैंक का नाम और मोबाइल नंबर से ही पैसे भेज पाएंगे।

    IMPS इस्तेमाल करने का तरीका

    इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

    स्टेप 1- मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन करना है।

    स्टेप 2- यहां नेविगेट द फंड ट्रांसफर विकल्प पर क्लिक करना है।

    स्टेप 3- यहां IMPS को सेलेक्ट करना है।

    स्टेप 4- यहां प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर और बैंक नाम डालना है।

    स्टेप 5- IMPS के जरिये पैसे भेजने की लिमिट 5 लाख रुपये तक है।

    स्टेप 6- कन्फर्म करने का ऑप्शन आएगा।

    स्टेप 7- इसके बाद ओटीपी डालने का विकल्प आएगा।

    ये भी पढ़ें- Budget 2024: 1 फरवरी के बाद सस्ते हो सकते हैं Smartphones, प्रोडक्शन क्षमता बढ़ने के भी आसार