Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे सस्ता 9 ईंच का टैबलेट बनाएगा जियाओमी

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 03 Nov 2014 11:34 AM (IST)

    चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी जियाओमी को आप अच्‍छी तरह से जानते होंगे। जी हां, यह वही जियाओमी है, जिसे हम चाइना का एप्‍पल कहते हैं। जियाओमी ने कुछ महीनों पहले एमआइ 3 और रेडमी वनएस स्‍मार्टफोन उतारकर मार्केट में धूम मचा दी थी।

    चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी जियाओमी को आप अच्‍छी तरह से जानते होंगे। जी हां, यह वही जियाओमी है, जिसे हम चाइना का एप्‍पल कहते हैं। जियाओमी ने कुछ महीनों पहले एमआइ 3 और रेडमी वनएस स्‍मार्टफोन उतारकर मार्केट में धूम मचा दी थी। इसके बाद कंपनी अब टैबलेट के क्षेत्र में उतरकर इंडियन कस्‍टमर्स को सस्‍ते टैबलेट उपलब्‍ध कराना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट स्‍मार्टफोन के बादशाह


    जियाओमी को अगर बजट स्‍मार्टफोन का बादशाह कहा जाये तो गलत नहीं होगा। इंडियन मार्केट में जियाओमी के बजट स्‍मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद किया था। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये हैंडसेट कुछ मिनटों में ही आउट ऑफ स्‍टॉक हो गये थे। स्‍मार्टफोन बाजार में अच्‍छी उपलब्धि पाने के बाद जियाओमी ने अब टैबलेट बनाने की योजना बनाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जिस तरह सस्‍ते स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किये थे, ठीक उसी तरह यह सस्‍ते टैबलेट मार्केट में उतारना चाहती है।

    पहले बना चुकी है टैबलेट


    जियाओमी के टैबलेट को लेकर बात करें तो यह पहली बार नहीं है कि कंपनी नया टैबलेट बना रही हो। इससे पहले भी जियाओमी के टैबलेट मार्केट में बिकते थे, हालांकि इंडिया में यह उपलब्‍ध नहीं हैं। जियाओमी ने एमआइ पैड नाम से टैबलेट लॉन्‍च किया था। यह टैबलेट भी काफी मशहूर है। लेकिन कंपनी अब इंडियन मार्केट में सस्‍ते टैबलेट बनाकर और ज्यादा लोकप्रियता पाना चाहती है। रिपोर्ट का यहां तक कहना है कि यह बजट टैबलेट अंडरटेस्टिंग में है और बहुत जल्‍द मार्केट में आने वाला है।

    9.2 इंच की होगी डिस्‍प्‍ले

    अब अगर जियाओमी के इस नये टैबलेट की खूबियों पर गौर करें तो, इसमें आपको 9.2 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। इसके अलावा इस बजट टैबलेट में 1.2Ghz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो इसमें आपको 1जीबी की रैम मिलेगी। इसके साथ ही 8जीबी की इंटरनल मेमोरी भी उपलब्‍ध रहेगी। अब अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्‍टम की बात की जाये तो इस टैबलेट में एंड्रायड किटकैट 4.4.4 का ओएस मिलेगा। वहीं कनेक्टिविटी में ब्‍लूटूथ, वाइफाइ आदि मिलेगा। फिलहाल इसमें सिंगल सिम स्‍लॉट उपलब्‍ध रहेगा। हालांकि रिपोर्ट में अभी इसके कैमरे के बारे में कुछ स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं मिली। इस टैबलेट की कीमत पर ध्‍यान दिया जाये तो यह करीब 9,000 रुपये का मिलेगा।