Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी ने किया एलान, इस दिन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी Xiaomi 13T सीरीज, जानिए क्या है खास

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 02:40 PM (IST)

    जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी इस सीरीज को 26 सितंबर को पेश करने वाली है। बता दें कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट में इसको लेकर अटकलें लगाई गई थी जिसमें डिवाइसेस को 16 सितंबर को लॉन्च करने की बात कही गई थी। जानकारी मिली है कि इस फोन की कीमत 60000 रुपये के अंदर होगी।

    Hero Image
    शाओमी ने किया एलान, इस दिन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी Xiaomi 13T सीरीज,

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi ,जिसने पिछले कुछ सालों में काफी नाम कमाया है। अब एक नई स्मार्टफोन सीरीज को मार्केट में लाने के लिए तैयार है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो Xiaomi 13T सीरीज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज को अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाना है। इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन - Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro शामिल होंगे। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    कब लॉन्च होगी सीरीज

    • Xiaomi ने अपने यूजर्स के लिए नई स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट 26 सितंबर तय की है। यह इवेंट बर्लिन में होने वाला है।
    • कंपनी ने इवेंट की जानकारी देने के लिए अपने ग्लोबल पेज को अपडेट किया है।
    • Xiaomi 13T सीरीज का लॉन्च इवेंट शाम 5.30 बजे शुरू होगा और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Flip 5 को मिलेगी जोरदार टक्कर, Xiaomi जल्द ला रहा है अपना डिवाइस

    इनविटेशन के साथ शेयर किया प्रेसिडेंट का लेटर

    • कंपनी ने ग्लोबल वेबसाइट पर लॉन्च इवेंट के इनविटेशन के साथ कंपनी ने प्रेसिडेंट लू वेइबिंग का एक लेटर भी साझा किया है।
    • लू वेइबिंग ने Xiaomi प्रशंसकों को संबोधित करते हुए लेटर में कहा है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Xiaomi 13T सीरीज जल्द ही लॉन्च की जाएगी।Leica के साथ इमेजरी तकनीक पर Xiaomi के कोलेबरेशन की तारीफ की गई है, जिसे हम Xiaomi 13T Pro और Xiaomi 13T में शामिल कर रहे हैं। मैं ईमानदारी से आपको 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे (भारतीय समय शाम 5:30) mi.com पर लॉन्च लाइव स्ट्रीम देखने के लिए आमंत्रित करता हूं।

    Xiaomi 13T सीरीज की कीमत

    • एक मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से Xiaomi 13T को सिंगल वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 690 डॉलर यानी लगभग 57,400 रुपये हो सकती है।
    • अगर प्रो मॉडल की बात करें तो कंपनी इसे दो अलग-अलग रैम और स्टोरेजऑप्शन्स - 12GB + 512GB और 16GB + 1TB में पेश कर सकती है। ॉ
    • इनकी कीमत क्रमश: 878 डॉलर यानी लगभग 73,000 रुपये और 1072 डॉलर यानी लगभग 89,200 रुपये होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- 12GB रैम 50MP कैमरा के साथ जल्द पेश होगा Xiaomi का धांसू फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर; कीमत होगी बजट में फिट

    Xiaomi 13T के संभावित फीचर्स

    • Xiaomi 13T में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2600nits तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन मे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200-अल्ट्रा 4nm चिपसेट हो सकता है।
    • वहीं अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।
    • सुरक्षा के लिहाज से Xiaomi 13T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर की भी सुविधा हो सकती है।
    • इस फोन में 5000mAh की बैटरी यूनिट भी हो सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

    Xiaomi 13T Pro के संभावित फीचर्स

    • इस डिवाइस में भी 13T के समान ही डिस्प्ले मिलेगा। वहीं Xiaomi 13T Pro में डाइमेंसिटी 9200+ 4nm चिपसेट होने की उम्मीद है।
    • कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX707 मुख्य सेंसर और 20MP Sony IMX596 सेल्फी सेंसर हो सकता है।
    • Xiaomi 13T Pro में भी 13T के समान कनेक्टिविटी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर की भी सुविधा हो सकती है।
    • बैटरी की बात करें तो प्रो मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner