Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi Note 8, Redmi 8 और 8A Dual में फिर से हुआ प्राइस हाइक, जानें नई कीमत

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 06:35 AM (IST)

    इन तीनों ही डिवाइसेज की कीमत में 500 रुपये तक का इजाफा किया गया है। पिछले महीने कंपनी ने मोबाइल फोन पर GST की दरें बढ़ने की वजह से इनकी कीमतों में इजा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Xiaomi Redmi Note 8, Redmi 8 और 8A Dual में फिर से हुआ प्राइस हाइक, जानें नई कीमत

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi India ने अपने तीन बजट स्मार्टफोन्स Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual की कीमत में एक बार फिर से इजाफा किया है। लॉन्च के बाद से इन स्मार्टफोन्स की कीमत में ये तीसरी बार बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले महीने ही कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी। महज चार सप्ताह के अंतर पर ही कंपनी ने इन डिवाइसेज की कीमत में एक बार फिर से इजाफा किया है। इन तीनों ही डिवाइसेज की कीमत में 500 रुपये तक का इजाफा किया गया है। पिछले महीने कंपनी ने मोबाइल फोन पर GST की दरें बढ़ने की वजह से इनकी कीमतों में इजाफा किया था। इस बार कंपनी ने ये इजाफा क्यों किया है, ये साफ नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 8A Dual को कंपनी ने 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। कंपनी ने अप्रैल में नए GST की दरें लागू होने के बाद इसकी कीमत 500 रुपये बढ़ाकर 6,999 रुपये कर दी थी। कंपनी ने मई में एक बार फिर से इस स्मार्टफोन की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। अब इसके बेस 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये हो गई थी। कंपनी ने इसकी कीमत में एक बार फिर से 200 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। अब इस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी ने इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत में बढ़ोत्तरी नहीं की है। ये वेरिएंट 7,999 रुपये में उपलब्ध है।

    इसी स्मार्टफोन की तरह ही कंपनी ने इस सीरीज के Redmi 8 की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है। इसके बेस 4GB + 64GB वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अप्रैल में GST की दरें बढ़ने के बाद इसकी कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 8,999 रुपये हो गई थी। कंपनी ने मई में इसकी कीमत में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी, जिसके बाद इसकी कीमत 9,299 रुपये हो गई थी। अब इसकी कीमत में एक बार फिर से 200 रुपये की बढ़त की गई है। इस स्मार्टफोन को अब 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है।

    कंपनी की पिछली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Redmi Note 8 की कीमत में भी इसी तरह बढ़ोत्तरी की गई है। इसे भारत में 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अप्रैल में इसकी कीमत नई GST लागू होने के बाद 1,000 रुपये बढ़ा दी गई थी। जिसके बाद इसके शुरुआती वेरिएंट 4GB RAM + 64GB की कीमत बढ़कर 10,999 रुपये हो गई थी। मई में इस वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 11,499 रुपये हो गई थी।

    वहीं, इसके 6GB RAM + 128GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। इस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 13,999 रुपये हो गई थी। अब इन दोनों वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसे बेस वेरिएंट की कीमत अब 11,499 से बढ़कर 11,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत अब 13,999 रुपये से बढ़कर 14,499 रुपये हो गई है।