Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48MP कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 7 Pro की पहली सेल आज

    Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स ही बजट रेंज में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart एवं Mi के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जा रही है

    By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 13 Mar 2019 10:28 AM (IST)
    48MP कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 7 Pro की पहली सेल आज

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के सबसे सस्ते 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro की पहली फ्लैश सेल आज आयोजित की जा रही है। इस स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुए Redmi Note 7 की दूसरी फ्लैश सेल भी आज आयोजित की जा रही है। Redmi Note 7 के पहले फ्लैश सेल में चंद मिनटों में ही 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई थीं। इस बात की जानकारी Xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स ही बजट रेंज में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart एवं Mi के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनु कुमार जैन के ट्वीट के मुताबिक, ‘हमने Redmi Note 7 के 2 लाख से ज्यादा यूनिट बनाए थे जो कुछ ही मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गए। हम अपनी फैक्ट्री के साथ मिलकर Redmi Note 7 की प्रोडक्शन बढ़ाने में लगे हैं।' Redmi Note 7 की अधिक संख्या में प्रोडक्शन की जाएगी। 48 मेगापिक्सल Redmi Note 7 Pro की पहली फ्लैश सेल अगले सप्ताह 13 मार्च को आयोजित की जाएगी।’

    Redmi Note 7 Pro

    Redmi Note 7 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। Redmi Note 7 Pro में दो मेमोरी वेरिएंट्स 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI10 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। Redmi Note 7 Pro के एक्सेसरीज खरीदें यहां

    Redmi Note 7 के फीचर्स

    Redmi Note 7 के फीचर्स की बात करें तो फोन दो मेमोरी वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB में उपलब्ध है। फोन ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और शेफायर ब्लू कलर वेरिएंट्स के साथ आता है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 14एनएम प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। Redmi Note 7 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Redmi Note 7 खरीदे यहां

    शाओमी की रेडमी सीरीज को भारतीय यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स की फ्लैश सेल में कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जिसमें नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज एवं टेलिकॉम और बैंक ऑफर्स शामिल हैं। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस Jio यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट्स ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर के साथ कुल मिलाकर 2,400 रुपये का कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है। आइए, जानते हैं कि रिलायंस Jio यूजर्स इस डबल डाटा बेनिफिट्स का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

    इस तरह मिलेगा डबल डाटा बेनिफिट्स

    • डबल डाटा बेनिफिट्स का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास रिलांयस Jio का प्रीपेड सिम होना चाहिए।
    • फोन में रिलायंस Jio के सिम को इंसर्ट करने के बाद 198 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा।
    • रिचार्ज करने के बाद यूजर्स को डबल डाटा वाउचर मिलेगा।
    • Jio यूजर्स इस वाउचर को माई Jio ऐप में रिडीम करना होगा। वाउचर को माई Jio ऐप में रिडीम करने के बाद यूजर्स को डबल डाटा का लाभ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Asus OMG Days सेल: Zenfone 5z, Max Pro M1, M2 समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

    ‘www’ के इन्वेंटर Sir Tim ने बताए इंटरनेट के 3 सबसे बड़े खतरे

    Oppo Reno 10x ऑप्टिकल जूम कैमरे और 5G फीचर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च