Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 6 Pro, Mi A2 समेत इन स्मार्टफोन्स की कीमतें 3000 तक हुई कम

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jan 2019 12:13 PM (IST)

    Xiaomi ने 7 जनवरी से हर दिन अपने एक स्मार्टफोन की कीमत कम कर रही है

    Xiaomi Redmi 6 Pro, Mi A2 समेत इन स्मार्टफोन्स की कीमतें 3000 तक हुई कम

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में अपनी पांचवी सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए लोकप्रिय स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। Xiaomi के जिन स्मार्टफोन्स की कीमतें कम हुई हैं उनमें पिछले साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स Redmi 6 Pro, Redmi Note 5 Pro, Mi A2 और Redmi Y2 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। Xiaomi ने 7 जनवरी से हर दिन अपने एक स्मार्टफोन की कीमत कम कर रही है। आइए, जानते हैं Xiaomi के स्मार्टफोन्से के बारे में जिनकी कीमतें कम की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 5 Pro

    सबसे पहले बात करते हैं शाओमी के मिड रेंज के स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro के बारे में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को प्राइस कट के बाद अब 12,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। जबकि 6GB वाले वेरिएंट को भारत में 13,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Mi A2

    Mi A2 की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम वाले वेरिएंट को अब 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब 15,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Redmi 6 Pro

    इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये थी, इसे अब 9,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। जबकि 4GB रैम वाले वेरिएंट को आप पहले 13,499 रुपये में खरीदते थे। प्राइस कट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये रह गई है।

    Redmi Y2

    Redmi Y2 की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वेरिएंट को आप 8,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि, 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत पहले 13,999 रुपये थी, अब आप इस फोन को 10,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi Note 7 को 48MP कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ किया लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स

    10000 रु से कम कीमत में लॉन्च होगी Samsung Galaxy M सीरीज! ये फोन्स हो सकते हैं लॉन्च

    Xiaomi ने Redmi 6 Pro की कीमत में की 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत